खेल

कोलकाता टेस्ट : न्यूजीलैंड की पहली पारी 204 रनों पर सिमटी

Kolkata Test New Zealands first innings 204 runs frozen कोलकाता टेस्ट : न्यूजीलैंड की पहली पारी 204 रनों पर सिमटी

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यहां ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी को 204 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही भारत ने कीवी टीम पर 112 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान टीम के 316 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर केवल 204 रन ही बना सकी। कीवी टीम के लिए जीतन पटेल (47), रॉस टेलर (36) और ल्यूक रोंची (35) ने सबसे अधिक रन बनाए।

kolkata-test-new-zealands-first-innings-204-runs-frozen

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद समी ने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हासिल हुई। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन (शनिवार) का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे। अपनी पहली पारी को आगे खेलने उतरी कीवी टीम तीसरे दिन संघर्ष दिखाते हुए अपने खाते में केवल 76 रन ही जोड़ पाई।

कीवी टीम को दिन का पहला झटका पटेल के रूप में लगा। पटेल को अश्विन ने समी के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा। इससे पहले पटेल ने बी जे वॉटलिंग (25) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। पटेल के जाने के बाद वॉटलिंग भी अधिक समय तक टिक नहीं पाए और 187 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम के लिए 10वें विकेट के लिए नील वेगनर (10) और ट्रेंट बाउल्ट (नाबाद 6) ने 17 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड का स्कोर 204 रनों तक पहुंचाया। समी ने वेगनर को पगबाधा आउट पर कीवी टीम की पारी को समेट दिया।

 

Related posts

भारतीय हॉकी टीम को हॉकी विश्व लीग से पहले लेना होगा राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा

Breaking News

सीएम मनोहर लाल ने दिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश

Rani Naqvi

Salim Durani Passed Away: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rahul