खेल

कोलकाता टेस्ट : भारत ने न्यूजीलैंड को 376 रनों का लक्ष्य दिया

Kolkata Test India sets New Zealand target of 376 कोलकाता टेस्ट : भारत ने न्यूजीलैंड को 376 रनों का लक्ष्य दिया

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 263 रन बनाया और न्यूजीलैंड के सामने 376 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 82 और रिद्धिमान साहा ने नाबाद 58 रनों का योगदान दिया। कप्तान कोहली ने 45 और भुवनेश्वर कुमार ने 23 रनों की अहम पारियां खेली।

kolkata-test-india-sets-new-zealand-target-of-376

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट, मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि नील वेगनर को एक सफलता मिली। भारत ने अपनी पहली पारी में 316 रन बनाए थे, जबकि कीवी टीम अपनी पहली पारी में 204 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। मेजबान टीम को अपनी पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।

Related posts

मुंबई टेस्ट में भारत ने 631 रन बनाकर पाई 231 रनों की बढ़त

Anuradha Singh

मैच जीतने के बाद कप्तान कोहली ने की बुमराह और नेहरा की तारीफ

Anuradha Singh

कोच अनिल कुंबले को लिए बिना ही टीम हुई रवाना वेस्टइंडीज दौरे पर

Srishti vishwakarma