खेल

आईएसएल : पुणे के खिलाफ आज मैदान में उतरेगी केरल

kerala pune आईएसएल : पुणे के खिलाफ आज मैदान में उतरेगी केरल

पुणे। हीरो इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन में लगातार तीन मैचों से जीत के लिए तरसने के बाद केरल को अंतत: अपने आखिरी मैच में घरेलू दर्शकों के सामने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ जीत मिली। केरल आज बालेवाड़ी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में एफसी पुणे सिटी का सामना करने उतरेगी तो उसका मकसद जीत के इस सिलसिले को आगे बढ़ाना रहेगा।

kerala_pune

दूसरी ओर पुणे की टीम अपने घरेलू मैदान पर दो मैचों में हार का सामना कर चुकी है। पुणे ने अब तक तीन मैच खेले हैं और दो में उसे हार मिली है, वहीं चार मैचों का प्रतिबंध झेल रहे मुख्य कोच एंटोनियो हाबास की गैरमौजूदगी इस टीम को अपना सबसे अच्छा खेल दिखाने से रोक सकती है।इस टीम के खाते में कुल तीन अंक हैं और यह आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है। पुणे का मुख्य लक्ष्य इस सीजन में अपने घर में लगातार तीसरी हार को टालना होगा।

आईएसएल-3 के अपने दूसरे मैच में पुणे को एफसी गोवा के खिलाफ जीत मिली, लेकिन तीसरे मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के हाथों मिली हार ने उसे फिर पहले जैसी स्थिति में ला दिया है।टीम के सहायक कोच मिग्वेल ने कहा, हमें हर विभाग में सुधार की जरूरत है। मैं यह नहीं कह सकता कि हमें सिर्फ किसी खास क्षेत्र में सुधार चाहिए। हमें कई मानकों पर खरा उतरना है। अपना काम ठीक से करना है और यह यकीन रखना होगा कि हमारे खेल में सुधार आएगा।

केरला के खिलाफ पुणे की टीम एडुआडरे फेरेरा के बगैर खेलेगी। फेरेरा को नार्थईस्ट के साथ हुए मैच के दौरान लाल कार्ड दिखाया गया था।दूसरी ओर हाबास के लिए भी अपनी टीम को इस सीजन में लगातर चौथी बार स्टैंड में बैठकर खेलते देखना काफी दुखदायी होगा।

केरला के कोच स्टीव कोपेल ने कहा, मैं लक्ष्य निर्धारित करने पर यकीन नहीं करता और मैच दर मैच की रणनीति पर चलना चाहता हूं। कोलकाता ने जो गोल हमारे खिलाफ किया था, वह डिफ्लेक्ट होकर गोलपोस्ट में गई थी। यह किस्मत की मार जैसा लगता है, नहीं तो उस मैच से हासिल अंक हमारे लिए काफी मायने रखते। हर मैच बड़ी तेजी से हमारे सामने आ रहा है और अब हमें हर मैच से अंक बटोरने के बारे में सोचना होगा। केरला ने अब तक चार मैच खेले हैं और उसे सिर्फ एक में जीत मिल सकी है। यह टीम चार अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है।

Related posts

IND vs WI: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा, फॉलोऑन की ओर बढ़ा वेस्टइंडीज

mahesh yadav

IPL 2022 LIVE: लखनऊ vs बेंगलुरु का मैच , RCB की शुरुआत खराब, कोहली (0) पर आउट

Rahul

जब विराट की फोटो पर अनुष्का ने किया ‘You cannot’ कमेंट

kumari ashu