खेल

आईएसएल : आज गोवा का सामना करेगा पुणे

isl... आईएसएल : आज गोवा का सामना करेगा पुणे

पुणे। एफसी गोवा आईएसएल-3 में गुरुवार को अपना अगला मैच एफसी पुणे सिटी के खिलाफ खेलेगी, जो पुणे के घरेलू मैदान बालेवाड़ी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में होगा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बीते साल की उप-विजेता एफसी गोवा की मौजूदा सीजन में स्थिति बेहद खराब है और सम्मानपूर्ण समापन के लिए अब इस टीम के पास जीत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। वैसे स्थिति तो पुणे की भी अच्छी नहीं है और आठ टीमों की तालिका में इस समय वह गोवा से ठीक ऊपर सातवें स्थान पर है। लेकिन एक तो घरेलू मैदान, फिर गोवा की अपेक्षा इस सीजन में उनका बेहतर प्रदर्शन इस मैच के लिए उन्हें सकारात्मक माहौल प्रदान करेगा। पुणे ने अब तक छह में से दो मैच गंवाए हैं, वहीं गोवा सात मैच खेलकर सिर्फ एक जीत हासिल कर सका है।

isl

पुणे के लिए अच्छी खबर यह है कि यह टीम गोवा के खिलाफ अपने घर में कभी नहीं हारी है। इन दोनों के बीच बालेवाड़ी में दो मुकाबले हुए हैं, जिनमें से एक में पुणे की जीत हुई है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। हालांकि पिछले चार मैचों से लगातार हार के लिए तरस रही पुणे के लिए जीत की पटरी पर लौटना इतना आसान भी नहीं रहेगा।

दूसरी ओर एफसी गोवा की शुरुआत तो और भी खराब रही है, हालांकि जीको कई चीजों के लेकर काफी सकारात्मक हैं। वैसे वह मानते हैं कि टीम के लिए मौजूदा हालात थोड़ा कठिन हो गया है। जीको ने कहा, “हमारी स्थिति थोड़ी पेचीदा हो गई है। हमें अब सात में से पांच मैच जीतने होंगे। तब जाकर हम प्लेआफ की दौड़ में बने रह सकेंगे।” गोवा ने हालांकि इस सीजन में अपनी विपक्षी टीमों के खिलाफ अब तक 67 शॉट लगाए हैं, लेकिन अपने इन प्रयासों को गोल में बदलने का उसका औसत बेहद खराब रहा है। गोलपोस्ट पर गोवा से अधिक शॉट केवल कोलकाता और दिल्ली ने लगाए हैं। ऐसे में उसके स्ट्राइकरों को न सिर्फ लगातार हमले करने होंगे, बल्कि उन्हें सफलतापूर्वक गोल में भी बदलना होगा।

Related posts

इंग्लैंड में हो सकती है मुस्ताफिजुर की सर्जरी

bharatkhabar

हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

Rani Naqvi

INDvsWI: भारत का स्कोर 500 के पार, विराट कोहली ने ठोका शतक

mahesh yadav