खेल

गांगुली ने कहा न्यूजीलैण्ड की तरह इंग्लैंड का भी सफाया कर सकती है भारतीय टीम

saurabh 1 गांगुली ने कहा न्यूजीलैण्ड की तरह इंग्लैंड का भी सफाया कर सकती है भारतीय टीम

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को इंग्लैंड को सचेत करते हुए कहा कि भारत आगामी टेस्ट श्रृंखला में उसका भी सफाया कर सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच नौ नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू हो रही है। उल्लेखनीय है कि भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड का भी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से सफाया किया। गांगुली ने यहां पत्रकारों से कहा, “भारतीय टीम इस समय शानदार अंदाज में खेल रही है।

saurabh

 

न्यूजीलैंड की ही तरह मुझे एक और श्रृंखला व्हाइटवॉश होने की उम्मीद है। इंग्लैंड को सचेत रहना चाहिए।” गांगुली की ही तरह इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मंगलवार को कह चुके हैं कि इंग्लैंड में स्तरीय स्पिन गेंदबाजों की बेहद कमी है और उनके बल्लेबाज बांग्लादेश में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। वॉन ने कहा था कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ नुकसान से बचने के लिए संयम से खेलना होगा।

Related posts

सचिन तेंदुलकर की किसी से भी तुलना करना गलत: कोहली

Breaking News

पंजाब ने 6 विकेट से दिल्ली डेयरडेविल्स को दी मात

mohini kushwaha

सिल्वर मेडल जीतकर पीवी सिंधू ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

bharatkhabar