खेल

भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच में बाधा डाल सकती है बारिश

Rain भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच में बाधा डाल सकती है बारिश

कोलकाता| कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 30 सितम्बर को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दोनो देशों की क्रिकेट टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच यहां खेला जाएगा और मौसम विभाग ने मैच के पहले चार दिन बारिश होने की संभवना जताई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने कीवी टीम को मात दी थी।

rain

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितम्बर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दो दिनों तक तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अनुमान है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 सितम्बर और एक अक्टूबर को खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दैरान बारिश दोनों टीमों के लिए बाधा बन सकती है। इसके साथ ही मैच के तीसरे और चौथे दिन भी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। कानपुर में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने कीवी टीम पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।

Related posts

महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में बटी टीम

mahesh yadav

आईएसएल : चेन्नई का आज पुणे से मुकाबला

Anuradha Singh

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे हुआ रद्द, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज

Rahul