खेल

धौनी ने पटेल, पांड्या को प्यार से पिलाई कड़वी घुट्टी

dhoni धौनी ने पटेल, पांड्या को प्यार से पिलाई कड़वी घुट्टी

रांची। अपने घरेलू मैदान झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा एकदिवसीय गंवाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने हार के लिए टीम में शामिल नए खिलाड़ियों का बहाना बनाया। मैच के बाद धौनी ने खिलाड़ियों का नाम न लेते हुए उनके बल्लेबाजी क्रम के आधार पर कहा कि पांचवें और छठे क्रम के बल्लेबाज अपेक्षाकृत नए हैं और वे जल्द ही सीख जाएंगे कि हमेशा बड़े शॉट नहीं लगाए जाते गौरतलब है कि बुधवार को हुए मैच में पांचवें क्रम पर अक्षर पटेल और छठे क्रम पर मनीष पांडेय बल्लेबाजी करने उतरे। मनीष 12 जबकि पटेल 38 रनों का निजी योगदान दे सके।

dhoni

भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मिले 261 रनों के जवाब में 48.4 ओवरों में 241 रन बनाकर ढेर हो गई। किवी टीम ने इसके साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली और अब विशाखापट्टनम में होने वाला पांचवां मैच श्रृंखला का परिणाम तय करेगा। मैच के बाद धौनी ने कहा, “अगर हम कुछ विकेट बचा सकते तो हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे। विकेट बाद में धीमी होती गई। पांचवें और छठे क्रम के बल्लेबाज थोड़ा नए हैं। वे खुद से सीखेंगे। कुछ बल्लेबाज बड़े शॉट खेलते हैं, जबकि कुछ बाद में जाकर बड़े शॉट लगाना शुरू करते हैं। जब वे 15-20 मैच खेल लेंगे तब वे समझ पाएंगे कि उनके लिए क्या उचित होगा।” मनीष और अक्षर दोनों ही बड़े शॉट लगाने के प्रयास में सीमारेखा के पास लपके गए।

धौनी ने कहा, “क्रिकेट काफी बदल चुका है। अब लोग बड़े शॉट खेलना पसंद करते हैं। जरूरी है कि उन्हें बड़े शॉट खेलने से न रोका जाए, क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि वे अपना स्वाभाविक खेल खो दें। 15-20 मैचों का अनुभव हो जाने के बाद वे सीखेंगे।”

 

Related posts

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारतीय पहलवानों ने जीते 3 स्वर्ण

Nitin Gupta

कोहली के लिए विराट होगा IPL 2021, बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड

Aditya Mishra

IND vs AUS: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार जीत, 37 साल बाद मिला जीत का स्वाद

Ankit Tripathi