Breaking News featured देश यूपी

साइकिल छोड़ हाथी पर सवार हुए अंबिका चौधरी

ambika chaudhary4 साइकिल छोड़ हाथी पर सवार हुए अंबिका चौधरी

लखनऊ। आगामी विधनसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सियासत काफी गर्म है और लोग एक दल से दूसरे दल में लगातार शामिल हो रहे है। ऐसे में आज समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और शिवपाल-मुलायम के करीबी अंबिका चौधरी ने सपा को छोड़कर बीएसपी का दामन थाम लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।

ambika chaudhary4 साइकिल छोड़ हाथी पर सवार हुए अंबिका चौधरी

साइकिल छोड़ हाथी का दामन थामे अंबिका को अखिलेश सरकार के उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम काट दिया था जिसके बाद आज उन्होंने ये कदम उठाया। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश के पार्टी में बढ़ते दखल की वजह से शिवपाल खेमे के लोग अब नए ठिकानों की तलाश में लग गए हैं।

अंबिका चौधरी यूपी में राजस्व मंत्री है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही अंबिका ने मीडिया से बात की और इस बात की जानकारी दी। मायावती ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। मीडिया से बात करते हुए अंबिका ने कहा, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए बीएमसपी में शामिल हुआ। सपा धर्म निरपेक्ष लोगों, मुस्लिमों और दलितों की रक्षा करने के बजाय परिवारिक विवाद में फंसी है।

Related posts

इन सेलेब्रिटी जोड़ियों का इस साल है पहला करवा चौथ

Rani Naqvi

केदारनाथ फिल्म के सम्बन्ध में सीएम रावत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई

Rani Naqvi

UN में एक बार फिर पाकिस्तान हुआ वैश्विक समुदाय के सामने नंगा

piyush shukla