featured देश

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के फंसे कर्ज के लिए यूपीए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के फंसे कर्ज के लिए यूपीए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली:रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी और गैर सरकारी बैंकों के फंसे कर्ज के लिए कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सीतारमण ने कहा कि यूपीए काल में बिना सोचे-विचारे ऋण दिए गए जिसकी वजह से आज कई बड़े बैंक बुरी स्थिति में आ गए हैं।

 

nirmala रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के फंसे कर्ज के लिए यूपीए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

 

ये भी पढें:

 

आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 82 के पार
दिल्ली: वसंत कुंज में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चाकू मार कर हत्या

उन्होंने इशारे में कहा कि विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे लोग कर्ज लेकर देश छोड़कर भाग गए और बैंकों के पास अब कर्ज देने के लिए पैसे नहीं हैं। सीतारमण कॉरपोरेट कार्य और वित्त राज्यमंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रह चुकी हैं।

 

उन्होंने चेन्नई में बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ की एक बैठक में पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तासीन लोगों और मंत्री के फोन आने पर तत्काल बड़े-बड़े कर्ज दिए गए। आज तक उन कर्जों को नहीं चुकाया गया और बैंकों को बड़ी परेशानी हो रही है तथा वे नए कारोबारों के लिए कर्ज नहीं दे सकते। पब्लिक और निजी बैंक इसी लोन की वजह से काफी बुरे समय से गुजर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि आज बैंक के पास लोन देने के लिए पैसे नहीं है। आज जब बैंक बड़े घाटे के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन देश की विकासदर 7.5 से 8 फीसदी पर बनी हुई है इसकी बड़ी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कई तरह के कदम उठाना है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने रद्द की चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
उत्तर प्रदेशः हरदोई में दबंग युवकों ने लड़की से की छेड़छाड़ विरोध करने पर फाड़े कपड़े

 

By: Ritu Raj

Related posts

सीबीआई विवाद: बिल्लियों की तरह आपस में लड़ रहे थे अस्थाना और वर्मा: अटार्नी जनरल

mahesh yadav

YSR कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, टीडीपी समर्थकों ने बोला था हल्ला

bharatkhabar

5 साल की बच्ची के ठुमकों ने स्टेज पर लगाई आग, सिंगर को छोड़ बच्ची की फैन हुई भीड़

Rahul