featured देश

महाराष्ट्र: अमित शाह के बयान पर शिवसेना ने किया जोरदार पलटवार

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र: अमित शाह के बयान पर शिवसेना ने किया जोरदार पलटवार

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव महज कुछ महीने बाद हैं. ऐसे सभी सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. काफी समय से एनडीए सब कुछ सही नहीं चल रहा. भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.

महाराष्ट्र: अमित शाह के बयान पर शिवसेना ने किया जोरदार पलटवार
महाराष्ट्र: अमित शाह के बयान पर शिवसेना ने किया जोरदार पलटवार

शाह ने दी थी शिवसेना को चेतावनी

हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सहयोगी शिवसेना को चेतावनी दी थी. शाह ने परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गठबंधन होता है तो पार्टी अपने सहयोगी दलों की जीत सुनिश्चित करेगी और यदि ऐसा नहीं होता है तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी.

शाह ने दी शिवसेना को चेतावनी, कहा- गठबंधन नहीं हुआ तो सहयोगियों को भी हराएगी बीजेपी

शिवसेना ने किया पलटवार

आपको बता दें कि शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में शामिल है. फिर शाह के बयान पर शिवसेना ने पलटवार किया है, शिवसेना ने कहा, ”उद्धव ठाकरे ने देश के हिंदू के मन की भावना सामने रखी थी और नारा दिया था कि हर हिंदू की यही पुकार पहले मंदिर फिर सरकार. शिवसेना की वजह से बीजेपी के पैर के नीचे की जमीन खिसक गई है. उन्हें ये बात लग गयी और अब उनके नेताओं की जबान भी फिसलने लगी है.”

शिवसेना ने छेंड़ा ईवीएम का राग

पार्टी ने आगे कहा, ”अच्छा ही हुआ बीजेपी को हिंदुत्व मानने वाले नहीं चाहिए ऐसा दिखता है, पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी को जनता ने उनकी जगह दिखाने की शुरुआत कर दी है.” शिवसेना ने आगे कहा कि उसकी (बीजेपी की) योजना 40 सीट जीतने की है. इसका मतलब है कि वह ईवीएम में छेड़छाड़ करने पर निर्भर है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक सहयोगी ने कहा, ‘‘जो हम पर हमला कर रहे हैं, हम निश्चित तौर पर उन्हें हराएंगे.’’

वंदेमातरम पर रोक के फैसले पर घमासान की लपटें दिल्ली तक पहुंची, जाने अमित शाह क्या बोले

Related posts

अधिकारी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से सेंड स्टोन से भरा ट्रक किया जब्त

Trinath Mishra

काबुल के एक कुश्ती क्लब में हुआ बम धमाका, 20 की मौत ,70 घायल

rituraj

राहुल गांधी रविवार को बहरीन में एनआरआई कॉन्क्लेव में शामिल होंगे

Rani Naqvi