बिज़नेस

सप्ताहांत में शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद

indian stock market सप्ताहांत में शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद

मुंबई।  बुधवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती मजबूती के साथ हुई है। बीएससी का 30 शेयरो वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 145 अंक बढ़कर 27044 पर पहुंच गया है। वहीं, एनएससी का 50 शेयरों वाला प्रमुख निफ्टी 40 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह फिलहाल 42 अंक बढ़कर 8330 के स्तर पर पहुंच गया है।

indian stock market सप्ताहांत में शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.22 फीसदी) की बढ़त और स्मॉलकैप (0.41 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं सबसे ज्यादा तेजी आईटी (1.74 फीसदी) सेक्टर में हुई है। बैंक (0.23 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.06 फीसदी), मेटल (0.13 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (0.29 फीसदी) में तेजी हुई है। ऑटो (0.28 फीसदी), एफएमसीजी (0.97 फीसदी), फार्मा (0.60 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.26 फीसदी) और रियल्टी (0.28 फीसदी) में कमजोरी देखने को मिली है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी (5.74 फीसदी), पावरग्रिड (4.56 फीसदी), इंफी (3.45 फीसदी), टाटापावर (2.86 फीसदी) और एलटी (2.59 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिली है। वहीं, आइडिया (3.35 फीसदी), ल्यूपिन (1.99 फीसदी), हिंदयूनिलिवर (1.64 फीसदी), एमएंडएम (1.59 फीसदी) और ऑरोफार्मा (1.50 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिली है।

Related posts

बोकारों में मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्टफोन का हुआ शुभारंभ

Rani Naqvi

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में देखी गई 304.90 की बढ़त

Rani Naqvi

इकॉनमी में अब फिर नजर आ रही रिकवरी, इन कंपनियों को बेहतर कंजूमर सेंटीमेंट का फायदा

pratiyush chaubey