Breaking News बिज़नेस

शुरूआती कारोबार में 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

indian stock market शुरूआती कारोबार में 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

नई दिल्ली।  सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शुरूआती कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 27,217 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 33 अंक चढ़कर 8424 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.75 फीसदी की तेजी हुई। यस बैंक (1.85 फीसदी), फेडरल बैंक (1.79 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (1.13 फीसदी) का आंकड़ा पार कर चुका है।

indian stock market शुरूआती कारोबार में 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती मिली है। शुरूआती कारोबार में 1 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 12 पैसा मजबूत होकर 68.08 के स्तर पर खुला है। हालांकि, सोमवार के कारोबीरी सत्र में रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ था।

निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, एनटीपीसी, एचडीएफसी, बीएचईएल, टाटा मोटर्स, यस बैंक, पावर ग्रिड और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 1.7-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एचयूएल, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और गेल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।

 

Related posts

पाकिस्तान ने फिर कश्मीर में जनमत संग्रह का राग अलापा

bharatkhabar

हफ्ते भर में तिहाड़ जेल शिफ्ट किए जाएंगे बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन

Rahul srivastava

दोहरा हत्याकांड मामला: 8 साल बाद आया फैसला, मुख्तार अंसारी समेत 8 बरी, 3 दोषी करार

Pradeep sharma