featured देश यूपी राज्य

सीनियर एंकर को ‘महिला न्यूज एंकर’ की गैर इरादतन हत्या के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीनियर एंकर को 'महिला न्यूज एंकर' की गैर इरादतन हत्या के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज एंकर राधिका कौशिक की मौत के प्रकरण  में पुलिस ने उसके  सीनियर एंकर राहुल अवस्थी को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। काफी जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने हत्या की धाराएं बदलकर मुकदमा  304 में तरमीम (बदलना) कर लिया। घटना के बाद से आरोपी पुलिस हिरासत में था।पुलिस सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश करेगी। गौर करें कि पुलिस ने शनिवार को क्राइम सीन को दोहराया जिसकी रिपोर्ट को  जांच में शामिल किया जाएगा।

 

सीनियर एंकर को 'महिला न्यूज एंकर' की  गैर इरादतन हत्या के आरोप में  पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीनियर एंकर को ‘महिला न्यूज एंकर’ की गैर इरादतन हत्या के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेः141 की दही चोरी होने पर पुलिस ने खर्च किए 42 हजार रूपये

एसपी सिटी सुधा सिंह के मुताबिक राजस्थान के मानसरोवर की रहने वाली (25 वर्षीय) राधिका कौशिक सेक्टर-16 स्थित फिल्म सिटी के एक न्यूज चैनल की एंकर थी। गौरतलब है कि राधिका एक रूम मेट के साथ सेक्टर-77 में स्थित अंतरिक्ष फारेस्ट सोसायटी की चौथी मंजिल पर किराए के फ्लैट में रहती थी। बृहस्पतिवार देर रात को राधिका ऑफिस से निकली थी और रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर वह फ्लैट पर पहुंची।

राधिका ऑफिस से फ्लैट पहुंचने के कुछ ही देर बाद राधिका का सीनियर एंकर राहुल अवस्थी भी उसके फ्लैट पर पहुंचा। देर रात युवती की संदिग्ध हालत में फ्लैट से गिरकर मौत हो गई।अगले दिन यानी कि शुक्रवार को थाने पर पहुंचकर परिजनों ने राहुल पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में एफ आई आर दी।पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर राहुल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

इसे भी पढ़ेंःबुलंदशहर हिंसाः पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी, चिपकाए गए कुर्की के पोस्टर

पुलिस ने राहुल से लंबी पूछताछ की बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के मुताबिक कुछ लापरवाही राहुल की सामने आयी है। हलांकि पुलिस ने हत्या की धाराओं को बदलकर गैर इरादतन हत्या कर दिया है।इस पर राधिका के परिजनों का कहना है कि राहुल ने ही उनकी राधिका को जानबूझकर मारा है।मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने कहा है कि पूरे मामले को लेकर अधिवक्ता से राय-मशविरा करेंगे।खबर के मुताबिक परिजनों ने पुलिस पर दबाव के चलते धराएं बदलने की बात भी कही है।

महेश कुमार यादव

Related posts

फिर निकला जाट आरक्षण का जिन्न बोतल से बाहर

piyush shukla

वनडे सीरीज: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम

Rani Naqvi

बम बनाते समय हुआ धमाका, 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत, 2 घायल

Rahul