featured देश बिज़नेस राज्य

SBI बैंक का पैसा बचाने के लिए, पांच राज्यों में बिजली की कीमतों में होगी वृद्धि

SBI बैंक का पैसा बचाने के लिए, पांच राज्यों में बिजली की कीमतों में होगी वृद्धि

देश में कोयले से चलने वाले पावर स्टेशनों के सामने गंभीर चुनौती है। इस चुनौती को देखते हुए गुजरात सरकार ने राज्य में टाटा, अडानी और एस्सार पावर कंपनियों को राज्य में बिजली की दरों में इजाफा करने की छूट देने की पहल की है। गौरतलब है कि चुनौती इस बार विदेशी कोयले के चलते खड़ी हुई है।बता दें कि इन सभी पॉवर प्रोजेक्ट्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का सहारा है। एसबीआई ने उच्च स्तरीय समिति को बताया कि ये सभी बिजली संयंत्र घाटे में हैं और इन्हें प्रमोटरों के अतिरिक्त निवेश के सहारे चलाया जा रहा है।

 

SBI बैंक का पैसा बचाने के लिए, पांच राज्यों में बिजली की कीमतों में होगी वृद्धि
SBI बैंक का पैसा बचाने के लिए, पांच राज्यों में बिजली की कीमतों में होगी वृद्धि

इसे भी पढ़ेंःगुजरात सरकार ने ब्लू व्हेल गेम पर लगाया बैन, हेल्पलाइन नंबर जारी

चुनौती से निपटने के लिए गुजरात सरकार आम आदमी के बिजली बिल को महंगा करने की तैयारी कर रही है। वहीं महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों के पास भी बिजली बिल में इजाफा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा। राज्य भी अपनी जरूरत की बिजली टाटा, अडानी और एस्सार के गुजरात स्थित पावर स्टेशन से ही खरीदते हैं। इन तीनों पावर प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 10 हजार मेगावॉट है।

इसे भी पढ़ेंःगुजरात सरकार ने ब्लू व्हेल गेम पर लगाया बैन, हेल्पलाइन नंबर जारी

गौरतलब है कि कुछ महीनों के दौरान आंतरिक दबाव के चलते इंडोनेशिया में निर्यात होने वाले कोयले की कीमत में लगातार इजाफा किया है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमत में गिरावट के चलते इंडोनेशिया के कोयला खदानों के रूक जाने का खतरा खड़ा था। जिससे बचने के लिए इंडोनेशिया सरकार ने निर्यात किए जाने वाले कच्चे कोयले की कीमत में लगातार इजाफा किया है।

इंडोनेशिया ने सितंबर 2010 में कोल माइनिंग और प्राइसिंग फॉर्मूले में बड़ा बदलाव किया था। इस वक्त तक इंडोनेशिया का कोयला अंतरराष्ट्रीय बाजार में सबसे सस्ती दरों पर उपलब्ध था जिसके चलते भारतीय निजी पावर कंपनियों ने इंडोनेशिया के सस्ते कोयले को आधार बनाते हुए अपना संयंत्र लगाया।लेकिन फॉर्मूले में हुए बदलाव से भारतीय कंपनियों पर खतरा उत्पन्न हो गया कि भविष्य में जब भी इंडोनेशिया कोयले की कीमत में बड़ा इजाफा करेगा तब भारतीय कंपनियों के सामने अस्तित्व का संकट होगा।

बीते कुछ महीनों से इंडोनेशिया में कच्चे कोयले की कीमत में हो रहे इजाफे के बाद गुजरात सरकार ने जुलाई में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। इस समिति ने इंडोनेशिया में बढ़ती कीमतें और 2010 में फॉर्मूले में हुए बदलाव का हवाला देते हुए निजी क्षेत्र की तीनों कंपनियों को बिजली की मौजूदा दरों में इजाफा करने की सलाह दी।

मालूम हो कि इन सभी पॉवर प्रोजेक्ट्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का सहारा है और एसबीआई ने उच्च स्तरीय समिति को बताया कि ये सभी बिजली संयंत्र घाटे में हैं और इन्हें प्रमोटरों के अतिरिक्त निवेश के सहारे चलाया जा रहा है। एसबीआई का दावा है कि मौजूदा स्थिति में इन पावर कंपनियों की साख का गिरना निश्चय है।

महेश कुमार यादव

Related posts

रामगोपाल का ‘सपा रिटर्न’, 6 साल का निलंबन रद्द

Rahul srivastava

UP News: बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत

Rahul

हाथ चूमकर कोरोना का इलाज करने वाले बाबा की मौत, 19 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Rani Naqvi