featured देश राज्य

3 पुलिसकर्मीयों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात,नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे सत्यपाल मलिक

3 पुलिसकर्मीयों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात,नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे सत्यपाल मलिक

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात के बीच आज सत्यपाल मलिक राज्य के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। कश्मीर में कल बकरीद/ईद के दिन आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी वहीं भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी भी की थी। इस दौरान आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे भी लहराये गए थे।

jk 3 पुलिसकर्मीयों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात,नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे सत्यपाल मलिक

 

ये भी पढें:

लालजी टंडन बिहार के नए राज्यपाल बने और सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया
केरल: बाढ का पानी कमने से लोगों को मिली राहत,विपक्ष ने कहा- विदेशी सहायता स्वीकार करे मोदी सरकार

 

जम्मू-कश्मीर के लिए नामित नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक बुधवार को यहां पहुंचे। श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्यपाल के तीन सलाहकारों विजय कुमार, बी.बी. व्यास और खुर्शीद अहमद गनी ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त किया था। बता दें कि वो एन.एन वोहरा की जगह लेंगे, जिन्होंने राज्य के राज्यपाल के रूप में पांच-पांच साल के दो कार्यकाल पूरा कर 10 साल अपनी सेवाएं दीं हैं।

 

 

बता दें कि आतंकवाद प्रभावित कश्मीर में बकरीद पर भी हिंसा हुई और राज्य के दो जिलों में आतंकवादियों ने एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों और एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि कल शाम को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में लारवे स्थित पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ डार के आवास पर उस वक्त उनकी हत्या कर दी जब वह बकरीद मनाने के लिए घर गये थे।

 

 

आपको बता दें कि डार राज्य पुलिस की विशेष शाखा में काम करते थे और मध्य कश्मीर के बडगाम में तैनात थे। इससे पहले दिन में, दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित कुलगाम जिले में ईद की नमाज के बाद जब प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल फयाज अहमद शाह घर लौट रहे थे तब आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। वहीं ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने वाले फारूक को BJP ने बताया शेर, कहा- वह गीदड़ों से नहीं डरेंगे।

 

ये भी पढें:

दिल्लीःडिनर के बाद निकले कपल की रोड दुर्घटना में मौत,बाइक की रफ्तार थी तेज
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

 

By: Ritu Raj

Related posts

बाराबंकी में सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया, दर्दनाक मंजर देख कांपे लोग

Aditya Mishra

सुरक्षा के दावे हुए फेल, पटना-राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटपाट

Rahul srivastava

भारतीय सेना के जवानों ने कोरोना के चलते रोका अभ्यास तो चीन ने रच डाली कारगिल जैसी साजिश

Rani Naqvi