खेल

थाईलैंड ओपन बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची साइना

5b8ce0e8 0143 471b 9870 803840a37c5b 9 थाईलैंड ओपन बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची साइना

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की सरिता सिंह ने गुरुवार को 21वीं फेडरेशन कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। सरिता ने 65.25 मीटर तक तार गोला फेंका।

5b8ce0e8 0143 471b 9870 803840a37c5b 9 थाईलैंड ओपन बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची साइना

 

खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। साइना ने मलेशिया की यिंग यिंग ली को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-14 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

 

साइना ने पहले गेम में 7-8 से पिछड़ने के बाद लगातार 12 अंक लिए और 21-11 पर पहला गेम समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में साइना ने शुरुआत से लेकर अंत तक बढ़त बनाई रखी और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं, जहां उनका मुकाबला जापान की हारुको सुजुकी से होगा। साइना इस जापानी खिलाड़ी से पहली बार भिड़ेंगी। इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को मात्र 25 मिनट में 21-15, 21-10 से पीटकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।

Related posts

भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

Breaking News

मोहाली टेस्ट : भारत को मजबूती देने में जुटे कोहली, पुजारा

Rahul srivastava

प्रदर्शन अच्छा हो तो रैंकिंग खुद चली आती है: कोहली

bharatkhabar