featured दुनिया

अमेरिका का ये बच्चा यूट्यूब चैनल से कमाता है एक साल में 115 करोड़ रुपये

reyan अमेरिका का ये बच्चा यूट्यूब चैनल से कमाता है एक साल में 115 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। खिलौनों से खेलना बच्चों का काम है लेकिन अमेरिका का एक ऐसा बच्चा भी है जो खिलौने के खेल से करोड़ों की कमाई कर रहा है। सात साल के रेयान के यूट्यूब चैनल को फोर्ब्स ने अपनी ताजा सूची में सर्वाधिक कमाई करने वाला यूट्यूब चैनल बताया है। ‘रेयान ट्वॉयजरिव्यू’ नाम के अपने चैनल पर खिलौनों का रिव्यू करते हुए इस नन्हे बाजीगर ने 2017-18 में 155 करोड़ रुपये (करीब 22 अरब डॉलर) कमाई की है।

reyan अमेरिका का ये बच्चा यूट्यूब चैनल से कमाता है एक साल में 115 करोड़ रुपये

 

-80 करोड़ से अधिक लोगों ने रेयान का एक वीडियो यूट्यूब पर देखा
-10 लाख रुपये 2015 में शुरू हुए रेयान के चैनल ने पहले साल कमाए
-1.73 करोड़ से अधिक सबस्क्राइबर हैं रेयान ट्वॉयजरिव्यू के
-16 लाख लोगों ने रेयान का एक वीडियो एक दिन में देखा

तीन साल की उम्र में यूं हुई शुरुआत

पिछले साल वॉशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में रेयान की मां ने बताया, ‘यूट्यूब चैनल का ख्याल तब आया जब रेयान तीन साल का था। रेयान छोटी उम्र से ही खिलौनों के रिव्यू वाले टीवी चैनल्स देखा करता था। एक दिन रेयान ने कहा कि दूसरे बच्चों की तरह वह यूट्यूब पर क्यों नहीं है और यहीं से इस चैनल का ख्याल आया। रेयान की मां ने कहा, ‘हम खिलौनों की एक दुकान पर गए, एक लीगो ट्रेन खरीदी और यहीं से चैनल की शुरुआत हुई।’

एक साल में दोगुनी हुई कमाई

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, जून 2017 से जून 2018 के बीच रेयान ने 22 मिलियन डॉलर (करीब 155 करोड़ रुपए) की कमाई की। पिछले साल उन्होंने 11 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट में रेयान का चैनल 8वें नंबर पर था।

कमाई के मामले में टॉप पांच यूट्यूब चैनल
चैनल कमाई (करोड़ रुपए में)
रेयान टॉयज रिव्यू 154.84
जैक पॉल 151.32
ड्यूड परफेक्ट 140.74
डेन टीडीएम 130.21
जेफ्री स्टार 126.67

रेयान के चैनल में कई श्रेणियां

रेयान के यूट्यूब चैनल ‘रेयान टॉयज रिव्यू’ में कई अलग अलग श्रेणियां हैं, जिनमें खास तरह के खिलौनों का रिव्यू होता है। इनमें एनिमेशन, फन एंड साइंस, एजुकेशनल, एग सरप्राइज टॉयस आदि हैं। इसके अलावा इस चैनल पर पारिवारिक आयोजनों और छुट्टियों की यात्रा का भी विवरण होता है।

वॉलमार्ट में रेयान का खास कलेक्शन

रेयान की कमाई का जरिया सिर्फ यूट्यूब चैनल ही नहीं बल्कि उनके नाम से खिलौनों का खास संस्करण वॉलमार्ट पर भी उपलब्ध है। उनके इस खास संस्करण को यूट्यूब पर प्रमोशन भी मिलती है और बच्चों के बीच इन्हें खास पसंद भी किया जाता है। इसमें खिलौनों के अलावा टी शर्ट्स भी शामिल हैं।

Related posts

बनवारी लाल पुरोहित ने असम के राज्यपाल पद की शपथ ली

bharatkhabar

मलाइका अरोड़ा की साड़ी में पोज़ देती हुई तस्वीरे वायरल, सोशल मीडिया पर लगे आग

Samar Khan

Job Update: यूपी के सभी जिलों में 53000 नौकरियों का सुनहरा मौका

Aditya Mishra