featured हेल्थ

सावधान!…हिमाचल के जंगलों से फैली खतरनाक बीमारी

Scrub सावधान!...हिमाचल के जंगलों से फैली खतरनाक बीमारी

शिमला। हिमाचल के जंगलों से एक नई खतरनाक बीमारी के निकले की खबर है। बताया जा रहा है कि स्क्रब टाइफस नाम की ये बीमारी अब तक 24 लोगों की जान ले चुकी है, वहीं सैकड़ों लोग इसकी चपेट में हैं। खबर के अनुसार इसके लक्षण बिल्कुल डेंगू और चिकनगुनिया की तरह हैं और इसी के चलते लोगों में आमतौर पर इसका पता लगाना और भी मुश्किल हो जाता है।

scrub

स्क्रब टाइफस घास में मौजूद एक विशेष प्रकार के पिस्सू की वजह से होता है। इस पिस्सू के काटने से उसकी लार में मौजूद एक बेहद खतरनाक बैक्टीरिया रिक्टशिया सुसुगामुशी मनुष्य के रक्त में फैल जाता है।

स्क्रब से हो रही मौतों को देखते हुए लोगों में दहशत फैल गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि स्क्रब टायफस को लेकर स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है, लेकिन महज नजर रखने से इस बीमारी पर काबू पाना मुश्किल है।

लक्ष्ण:-

स्क्रब टाइफस होने पर मरीज को बहुत तेज बुखार होने लगता है।

मरीज के जोड़ों में दर्द, कंपकपी के साथ शरीर जकड़ने लगता है।

जब इसका प्रबाव ज्यादा बढ़ जाता है तो गर्दन, बाजू एवं कूल्हों के नीचे गिल्टियां होती हैं।

इसकी पहचान ज्यादातर लक्षणों के आधार पर ही की जाती है।

बचाव:-

इस से बचने के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखें।

घर व आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव करें।

Related posts

UP: हरदोई में अवैध असलहा फैक्‍ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Shailendra Singh

कंगना ने ‘Zomato’ पर साधा निशाना, कहा- हमारे चक्कर में तुम सड़क पर मत आ जाना

Aman Sharma

IND vs IRE 1st T20: भारत और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul