बिज़नेस

आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक पर लगाया 2 करोड़ रुपये का जुर्माना

RBI आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक पर लगाया 2 करोड़ रुपये का जुर्माना

कोलकाता। सरकार के अधीन आने वाले इलाहाबाद बैंक ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम का उल्लंघन करने के कारण उन पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को जमा किए एक दस्तावेज में कहा, “आरबीआई ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम-1949 के तहत हम पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।”

RBI

दस्तावेज में आगे कहा गया है, “बैंक ने भविष्य में दोबारा नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए बचत के जरूरी उपाय अपनाने शुरू कर दिए हैं और इस पर एक व्यापक कार्ययोजना बना रही है।”

आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक के अलावा बड़ौदा बैंक, एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक पर भी बैंकिंग विनियमन अधिनियम के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है। इन बैंकों पर लगाए गए जुर्माने की राशि दो से पांच करोड़ रुपये के बीच है।

Related posts

अंशदान बेसिक सैलरी को 10 फीसदी कर PF खाते में सेंध लगा सकती है मोदी सरकार

Rani Naqvi

उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह में शेयर बाजार मजबूती के साथ हुआ बंद

Anuradha Singh

तेजस एक्सप्रेस ने किया ऐसा कारनामा, रह गए सब दंग

Srishti vishwakarma