यूपी

रामवीर उपाध्याय ने साधा केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना

hathrus रामवीर उपाध्याय ने साधा केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना

हाथरस। यूपी में चल रहे चुनावी दंगल में नेताओ की बयानबाजी का एक मामला ​हाथरस में भी नजर आया। यहां ​बसपा के पूर्व मंत्री व ​लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रामवीर उपाध्याय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के दिए हुए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जो बयान दिया है कि वो भाजपा की सरकार बनने के बाद वो रामबीर उपाध्याय के खिलाफ जांच करवाएंगे।

hathrus रामवीर उपाध्याय ने साधा केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना

उस पर पलटवार करते हुए कहा किभाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने वाली नहीं है बल्कि बसपा की सरकार उत्तर प्रदेश बनने जा रही है। उन्होंने भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि उन पर हत्या, लूट, अपरहण के मुक़दमे दर्ज है।

राज्य में विधानसभा चुनावों में बसपा की ही सरकार बनेगी और सरकार बनने के बाद वो केशव प्रसाद मौर्य के केसों की जांच कराएंगे और जेल भिजवाने का काम करेंगे।

बता दें कि हाथरस के सिकंदरा राऊ विधान सभा से विधायक ​रामवीर उपाध्याय को ​आय से अधिक सम्पति मामले में चल रही जांच में एजेंसी सतर्कता अधिष्ठान ने जांच में ​दोष मुक्त करार दिया है। शुक्रवार को मौर्य ने एक ​समाचार पत्र में बयान दिया था की सपा और बसपा की मिली भगत के चलते इनको क्लीन चिट दी गई है। भ्रष्टाचार को लेकर सपा और बसपा के बीच आपसी गठबंधन है।

सूरज मौर्य, संवाददाता

Related posts

पत्रकारों से मारपीट के मामले में बुरे फंसे अखिलेश यादव, दर्ज हुई एफआईआर

sushil kumar

कासगंजः कोरोना को अफवाह मान रहे हैं इस गांव के लोग, टीके का किया बहिष्कार

Shailendra Singh

कानपुर का कुंद्रा कनेक्शन : अरविंद खुद की कंपनी के लिए खरीद रहा था एडल्ट कंटेंट

Shailendra Singh