featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान के सीएम होंगे अशोक गहलोत,पायलट को बनाया उप-मुख्यमंत्री

राजस्थान के सीएम होंगे अशोक गहलोत,पायलट को बनाया उप-मुख्यमंत्री

राजस्थान में सीएम पद के कैंडिडेट को लेकर अटकलें हुई खत्म।चुनाव परिणाम आने के बाद लगातार तीन दिनों तक चले मंथन के बाद आखिकार आज शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगा दी है।इसके पहले भी कहा जा रहा था कि गहलोत को मुख्यमंत्री पद के लिए हरी झंडी मिल गई थी लेकिन बाद में सचिन पायलट के समर्थकों ने पार्टी अध्यक्ष के सामने जो तस्वीर पेश की वहां से हाईकमान ने पुनः विचार कर फैसला करने के लिए आज का दिन मुकर्रर किया था।

 

राजस्थान के सीएम होंगे अशोक गहलोत,पायलट को बनाया उप-मुख्यमंत्री
राजस्थान के सीएम होंगे अशोक गहलोत,पायलट को बनाया उप-मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़ेंःपटना पहुंचकर सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना, नीतीश कुमार से की मुलाकात

आपको बता दें कि गुरूवार को सचिन पायलट के मुख्यमंत्री पद के दावे के बाद आज कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट को राज्‍य का उपमुख्‍यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस मुख्‍यालय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इस बात की औपचारिक घोषणा की गई है। कांग्रेस के पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को राजस्‍थान का मुख्‍यमंत्री चुना है। जबकि सचिन पायलट उपमुख्‍यमंत्री होंगे।

मालूम हो कि गुरूवार को सचिन पायलट ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए दावा किया था।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास के बाहर पायलट के समर्थकों ने पायलट के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। राहुल गांधी ने देर शाम पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की। खड़गे ने कहा कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले शुक्रवार को प्रदेश नेताओं के साथ बैठक होगी।आखिरकार आज सभी अटकलें समामप्त हो गईं।राहुल ने गहलोत को सीएम वहीं पायलट को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा कर दी।

इसे भी पढ़ेः  मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को समर्थन करेगी बसपा

बता दें कि कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनने पर दो बार के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत पर मोहर गलाने जा रही थी। इसके लिए काफी कुछ तय हो गया था। हालांकि ऐसा नहीं हो सका जिसका कारण है कि पायलट समर्थकों द्वारा राहुल के सामने नया दृश्य प्रकट करना।मिली जानकारी के मुताबिक सात खास मुद्दों पर राहुल गांधी के सामने सचिन ने अपना पक्ष रखा।जिसके बाद राहुल ने इस मामले को अगले दिन के लिए टाल दिया था। इसके बाद शुक्रवार को सभी अटकलें समामप्त हो गईं।राहुल ने गहलोत को सीएम वहीं पायलट को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा कर दी।

महेश कुमार यादव

Related posts

UP News: 15 फरवरी से सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय खोले जाने का आदेश जारी

Aditya Mishra

गिरधारी एनकाउंटर: सीजेएम कोर्ट ने दिया पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश   

Shailendra Singh

ठगों ने अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे लाखों रुपये, पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया केस

Aman Sharma