राजस्थान

राजस्थान में अब किराएदार नहीं खरीद सकेंगे वाहन

rajasthan राजस्थान में अब किराएदार नहीं खरीद सकेंगे वाहन

जयपुर। किराए नामे के नाम पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रिजेक्ट होने वाले वाहन प्रदेश में जोरों से बिक रहे हैं। जिन पर नकेल कसने के लिए सरकार ने अब रजिस्ट्रेशन के लिए स्थायी पता होना अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब राजस्थान में अब किराएदार वाहन नहीं खरीद पाएंगे।

रोक के बाद लोगों को वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए मूल दस्तावेज प्रदान करने होंगे।

rajasthan

 

ये आदेश राजस्थान के प्रमुख परिवहन सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने जारी किया है। खबरों के अनुसार किरायानामे पर रजिस्ट्रेशन होनेवाले 5 हजार से भी ज्यादा वाहनों और वाहन स्वामियों की परिवहन विभाग को कोई सूचना नहीं मिल रही है।

इन वाहनों को अधिकारियों ने किराए नामे पर रजिस्ट्रेशन तो कर दिया, लेकिन वेरिफिकेशन नहीं होने पाने से इन वाहनस्वामियों की पूरी सूचना नहीं मिल सकी। पांच साल तक लोग इन गाड़यों को बिना चुकाए चलाते रहे। टैक्स ज्यादा होने पर वाहन स्वामियों ने अपना पता ही बदल लिया।इस वजह से विभाग के केवल जयपुर में ही लगभग 6 करोड़ रुपए डूब गए।

Related posts

वसुंधरा सरकार को कांग्रेस ने दी पटखनी, निकाय उपचुनाव में दर्ज की जीत

Vijay Shrer

राजस्थान में अब तक 57 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 2524 पहुंची

Shubham Gupta

इंदिरा के बाद सुषमा बनीं थी देश की दूसरी विदेश मंत्री, प्रखर वाणी की थीं धनी

bharatkhabar