राजस्थान

सुषमा का तोहफा, आखिरकार राजस्थान आई पाकिस्तानी दुल्हन प्रिया

pakistani सुषमा का तोहफा, आखिरकार राजस्थान आई पाकिस्तानी दुल्हन प्रिया

राजस्थान। काफी अटकलों के बाद आखिरकार जोधपुर के नरेश तेवानी और पाकिस्तान के करांची की प्रिया बच्चानी की मंगलवार को शादी रचाने जा रहे हैं।। नरेश और प्रिया की तीन साल पहले एंगेजमेंट हुई थी और 7 नवंबर को उनकी शादी होने वाली थी लेकिन भारत पाक के रिश्तों की खटास की वजह से प्रिया के परिवार को वीजा मिलने में देरी हो रही थी। जिससे शादी तय समय पर न हो पाने की समस्या आने के बाद नरेश ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विटर पर गुहार लाई थी।

pakistani

सुषमा के दखल के बाद ही दुल्हन प्रिया और उसके परिवार को शादी में शामिल होने के लिए वीजा मिलने में सफलता मिला। सुषमा की इस मदद को दोनों परिवार उनकी ओर से ‘शादी का तोहफा’ मान रहे हैं। नरेश ने सुषमा स्वराज को धन्यवाद करते हुए कहा कि , ‘हम विदेश मंत्री के इस रिस्पॉन्स के लिए उनके शुक्रगुजार हैं। परिवार के सभी 35 सदस्यों को जोधपुर आने के लिए वीजा मिल गया है।

Related posts

मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्थान और पंजाब में बताया अंतर, कहा विधायक अशोक गहलोत के साथ हैं

Kalpana Chauhan

अलवर में गौ रक्षों ने एक शख्स को पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस ने पीड़ित को घंटों सड़क पर घुमाया

Rani Naqvi

रिमांड के खिलाफ दायर याचिका को राजस्थान कोर्ट ने किया खारिज

Arun Prakash