राजस्थान

18 नवम्बर से होगा उदयपुर में लेक फेस्टिवल

UDAYPUR 18 नवम्बर से होगा उदयपुर में लेक फेस्टिवल

उदयपर। झीलों के शहर के नाम से मशहूर उदयपुर में आगामी 18 नवम्बर को लेक फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और नगर निगम के साथ यूआईटी ने अपनी कमर कस ली है। इस आयोजन को सफल बननाने के लिए ये सभी विभाग मिलकर रातदिन तैयारियों में जुटे हैं।

udaypur

लेक फेस्टिवल का 18 नवम्बर से आगाज होगा । यह महोत्सव 3 दिनों तक चलेगा। इसमें पहले दिन झीलों की साफ सफाई और श्रमदान का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के लोगों और स्वयंसेवी संस्थाओं के भाग लेने की सम्भावना है। आयोजन को लेकर फतह सागर, पिछोल और गणगौर घाट पर विशाल मंच का निर्माण किया जा रहा है।

महोत्सव में दिन में वॉटर एडवेंचर गेम तो रात में झील के किनारे रंगारंग कार्यक्रम दर्शकों के साथ पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। कार्यक्रम में नितिन मुकेश और पंकज उदास का भी कार्यक्रम रखा गया है। इसके साथ ही पहली बार इस फेस्टिवल में नाइक मैराथन का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर लोगों में पहले से ही काफी उत्सुकता हैं।

Related posts

उत्तरी इटली के पाविया शहर में एक सप्ताह से फंसे हुए 85 भारतीय स्टूडेंट्स ने लगाई मदद की गुहार

Rani Naqvi

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने नाबालिग के पिता को भी उतारा मौत के घाट, पुलिस को सुनाई झूठी कहानी

Saurabh

दिल्ली में ठंडी हवाएं तो राजस्थान में हुई बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें अपने राज्य का हाल

Saurabh