राजस्थान

पुष्कर मेले में 21 करोड़ का भैसा, जानिए क्या हैं खूबियां

haryana 3 पुष्कर मेले में 21 करोड़ का भैसा, जानिए क्या हैं खूबियां

पुष्कर। पुष्कर में चल रहे कैमल फेस्टिवल के दौरान एक भैंसे की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगें। हरियाणा के कैथल जिले से आए इस भैंसे का नाम सुल्तान है जिसकी रकम एक विदेशी ने 21 करोड़ रूपए लगाई। भैंसे के मालिक ने इस भैंसे को दुनिया के सबसे लंबे और ऊंचे होने का दावा किया है जो मुर्रा नस्ल का है। मेले में हर तरफ इस भैंसे के ही चर्चे चल रहे थे। हर कोई इसके साथ सेल्फी लेने में लगा हुआ था।

haryana
भैंसे के बारे में और जानकारी देते हुए इसके मालिक ने बताया कि सुल्तान का वजन 1700 किलो है और ये सात साल का होनो वाला है। बता दें कि 8 नवंबर को शुरू हुए इस मेले में देश के हर कोने से अलग अलग नस्ल के लगभग 8 हजार जानवर की बोली लगी। इस मेले में सुल्तान के अलावा दो और भैंसों ने भई खूब वाहवाही बटोरी जिनका नाम गोलू और सम्राट हैं। इन भैसों का वजन 1100 और 900 है। भैसें के मालिक नरेश ने बताया कि इस नस्ल के भैंसे केवल यही पाई जाती है। नरेश ने बताया कि इसके पहले भी सुल्तान कई काम्पटीशन में विनर रह चुका है।

Related posts

”पीछे चलने वालों को हाथ पकड़कर आगे लाएं” : कोविंद

Anuradha Singh

आनंदपाल एनकाउंटर- घायल पुलिसकर्मियों को मिलेगा गलेंट्री अवॉर्ड और डिपार्टमेंडल प्रमोशन

Pradeep sharma

सरकार में बैठे लोगों को घमंड और अहम छोड़कर जनता की भावना के अनुरूप काम करना चाहिए: सीएम गहलोत

Rani Naqvi