featured पर्यटन राजस्थान राज्य

राजस्थानःपर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर बन रहा है उदयपुर-गृहमंत्री

राजस्थानःपर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर बन रहा है उदयपुर-गृहमंत्री

राजस्थानः गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हम बड़े भाग्यशाली और गौरवशाली है। कटारिया ने कहा कि हमारा शहर उदयपुर आज पर्यटन के क्षेत्र में एशिया में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि विश्व के प्रमुख तीन शहरों में अपना विशिष्ट स्थान बनाए हुए है। कटारिया ने कहा कि पर्यटन विकास के नये आयाम स्थापित कर विश्वपटल पर पर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर बन रहा है।

 

राजस्थानःपर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर बन रहा है उदयपुर-गृहमंत्री
राजस्थानःपर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर बन रहा है उदयपुर-गृहमंत्री

इसे भी पढ़ेःराजस्थानः शैक्षिक विकास में राज्य अव्वल पायदान पर- उच्च शिक्षा मंत्री

आपको बता दें कि गृहमंत्री ने सोमवार को फतहसागर झील के देवाली छोर के समीप नीमच माता मंदिर के नीचे एसआईईआरटी हॉस्टल के समीप नीचम माता मंदिर के लिए बनने वाले रोप वे के भूमि पूजन एवं वहां यूआईटी द्वारा नवनिर्मित पार्किंग स्थल के लोकार्पण मौके पर कार्यक्रम में यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, बड़गांव प्रधान खूबीलाल पालीवाल, पूर्व सभापति यूधिष्ठिर कुमावत,यूआईटी सचिव उज्ज्वल राठौड़, समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कटारिया ने विधिवत् पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास पट्टिका एवं पार्किंग स्थल की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने कहा लम्बे अरसे से प्रतिक्षित इस रोप वे से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। वहीं क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। साथ ही वृद्धजन, छोटे बच्चे, दिव्यांगजन एवं सीढ़ियां चढ़ने में असमर्थजनों को सुविधा रहेगी।

गृहमंत्री ने नगर विकास प्रन्यास, नगर निगम एवं अन्य विभागों के समन्वय से हुए शहर के चहुंमुखी विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने शहर के सड़क, रेल व हवाई यातायात के विकास के साथ स्मार्ट सिटी, वन विकास एवं पर्यटन के क्षेत्र में हुए विभिन्न नवाचारों सहित शहर के सर्वागींण विकास पर विस्तार से जानकारी दी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

लखनऊ से अयोध्या के लिए कल रवाना होगी आरएसएस की साईकिल यात्रा

Rani Naqvi

ट्रम्प ने मैक्सिको के नए निर्वाचित राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर को दी बधाई

rituraj

क्या बाप-बेटे में सुलह करा पाएंगे आजम खान…

kumari ashu