राजस्थान

जीएसटी की बढ़ी दरों का विरोध,राजस्थान के सभी कपड़ा व्यपारी हड़ताल पर

gst जीएसटी की बढ़ी दरों का विरोध,राजस्थान के सभी कपड़ा व्यपारी हड़ताल पर

जयपुर। राजस्थान के थोक कपड़ा व्यपारी समेत सभी कपड़ा व्यपारी हड़ताल पर चले गए है। वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) के विरोध कर रहे राजस्थान के सभी कपड़ा व्यपारी बृहस्पतिवार को हड़ताल पर बैठ गए है, जीएसटी की बढ़ी दरों को लेकर राजस्थान के सभी जिलों के कपड़ा व्यपारियों ने अपनी दुकानों को नहीं खोला कर (जीएसटी) का विरोध किया है। राजस्थान में 75 हजार से भी ज्यादा कपड़े के थोक विक्रेता है,इनका रोज का टर्नओवर 100 करोड़ से भी ज्यादा का है।

gst जीएसटी की बढ़ी दरों का विरोध,राजस्थान के सभी कपड़ा व्यपारी हड़ताल पर

राजस्थान के सभी जिलों जयपुर,जोधपुर,कोटा,बीकानेर,उदयपुर,और भी सभी शहरों में बृहस्पतिवार को सुबह से ही कपड़ा व्यपारियों की दुकानें बंद है,छोटे कस्बों में भी दुकानें नहीं खुली है। भीलवाड़ा जो देश में कपड़ा बनाने के लिए प्रसिद्ध है वहां की सभी फैक्टि्रयां आज बंद है। राजस्थान के कपड़ा व्यपारियों का हड़ताल पर बैठना देश में बहुत ही गंभीर समस्या है।

गणेश राणा जो की कपड़ा व्यापार संघ के उपाध्यक्ष है बताया की 70 वर्षों में जिस कपड़े पर टैक्स नहीं लगा था। सरकार (जीएसटी) में उस कपडे़ पर 5 प्रतिशत टैक्स लगा रही है, जिससे की कपड़ा व्यपारी मुश्किल में पड़ गए है। राणा ने कहा की सरकार ने दस दिन के अंतराल में रिटर्न भरने का फैसला भी कर लिया है,व्यपारी अब व्यपार करेगा या रिटर्न भरने के काम में ही लगा रहेगा।

Related posts

आज है सचिन पायलट के करियर का सबसे बड़ा इम्तिहान, 18 विधायकों की याचिका पर सुनवाई

Rani Naqvi

राहुल गांधी संभालेंगे राजस्थान चुनाव की कमान, चुनाव से पहले कोल सीएम चेहरा नहीं

mohini kushwaha

राजस्थान: सरकार के आश्वासन के बाद जाटों ने वापस लिया आरक्षण आंदोलन

Pradeep sharma