उत्तराखंड

ऊंची चोटियों पर हो सकती है बारिश और बर्फबारी

snowfall10 ऊंची चोटियों पर हो सकती है बारिश और बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश में शनिवार सुबह से ही बादल छाये हुए हैं। ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सूबे में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। पांच जिलों में हल्की वर्षा और ढाई हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है।

snowfall10 ऊंची चोटियों पर हो सकती है बारिश और बर्फबारी

सूबे में आंशिक रूप से बादलों की मौजूदगी सुबह से ही बनी हुई है, लेकिन बादल शांत रहे। पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार को शाम के वक्त मेघों की आवक घनी हुई और फिर ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के फलस्वरूप मौसम करवट बदलेगा। रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की वर्षा एवं बर्फबारी हो सकती है।

Related posts

भूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती, बागेश्वर में महसूस किए गए झटके

Saurabh

चार धाम यात्रा को लेकर मंत्री सतपाल महाराज ने आध्यात्मिक सर्किट के बारे में बताया

Rani Naqvi

इको सेंसिटिव जोन के मॉनिटरिंग समिति की पहली बैठक में 23 प्रस्ताव रखे गए

Rani Naqvi