देश

रिश्वत लेते सीबीआई के हत्थे चढ़ा रेल अधिकारी

arrest रिश्वत लेते सीबीआई के हत्थे चढ़ा रेल अधिकारी

नई दिल्ली। देश से भ्रष्टाचार मिटाने के मुहिम में सीबीआई ने हरियाणा के यमुनानगर में उत्तर रेलवे के जगाधरी कारखाने के एक निर्माण प्रबंधक को रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने यहां बताया कि रेलवे के एक ठेकेदार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा सात के तहत मामला दर्ज किया गया है।arrest रिश्वत लेते सीबीआई के हत्थे चढ़ा रेल अधिकारी

ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि उसे रेल वैगनों की मरम्मत के तीन अलग अलग ठेके मिले थे। दो ठेके पूरी तरह से कार्यान्वित हो गए थे और तीसरे ठेके का कुछ काम बाकी था। पूरे हो चुके काम के बिल भुगतान के लिये प्रबंधक को सौंपे गये थे लेकिन उसने दो फीसदी के हिसाब से रिश्वत मांगी जो करीब 17340 रुपए बनती थी। प्रबंधक ने यह धमकी भी थी कि अगर यह रकम नहीं मिली तो बिल पास नहीं किया जाएगा।

सीबीआई ने शिकायत मिलने पर एक जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता को कल पंचकुला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

Related posts

किसान आंदोलन: टीहरी बाॅर्डर पर किसान ने खाया जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Aman Sharma

शिवपाल से मुलाकात के बाद बोले अखिलेश, ‘सब ठीक है’

Rahul srivastava

NITI Aayog Meeting: आज नीति आयोग की सातवीं संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी, कई विषयों पर करेंगे चर्चा

Nitin Gupta