देश

राहुल की ‘घर वापसी’, चुनाव पर चर्चा के लिए बुलाई नेताओं की बैठक

rahul राहुल की ‘घर वापसी’, चुनाव पर चर्चा के लिए बुलाई नेताओं की बैठक

नई दिल्ली। अपने विदेश दौरे को पूरा कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी वापस दिल्ली पहुंच गए हैं। खबराें के मुताबिक राहुल मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुलाकात कर सकते हैं, ऐसा भी बताया जा रहा है कि राजनीतिक चर्चा को लेकर राहुल आज ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं।

rahul राहुल की ‘घर वापसी’, चुनाव पर चर्चा के लिए बुलाई नेताओं की बैठक

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 31 दिसंबर को अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि वह विदेश दौरे पर जा रहे हैं, करीब 10 दिनों के दौरे के बाद सोमवार शाम राहुल गांधी दिल्ली पहुंचे हैं। इस बीच देश में आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के तारीखों की घोषणा की गई है, इसी को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस उपाध्याक्ष ने मंगलवार को चुनाव के रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद यह साफ हो सकता है कि यूपी चुनाव में सपा और कांग्रेस के गठबंठन को लेकर पार्टी का रुख क्या है?

Related posts

सीएम शिवराज का राहुल पर तंज, ‘जिन्होंने पूजा की थाली नहीं पकड़ी, वो तिलक लगवा रहे हैं’

Pradeep sharma

बडगोंदा में दुर्घटना में शिकार हुए कर्नल पीपी रविन्द्र नाथ का किया गया अंतिम संस्कार

Trinath Mishra

गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई का हार्ट अटैक से निधन, राज्य मुख्यमंत्री सहित इन्होंने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Trinath Mishra