featured Breaking News देश

LIVE: हम पर आरोप लगाने की राजनीति: जेटली

राहुल गांधी लोक सभा में राफेल मुद्दे पर LIVE: हम पर आरोप लगाने की राजनीति: जेटली

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार लोक सभा में राफेल पर चर्चा हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इधर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इससे पहले एक ऑडियो क्लिप जारी की। इस कथित ऑडियो में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत प्रताप सिंह राणे ये दावा कर रहे हैं कि राफेल डील से जुड़ी जानकारियां मनोहर पर्रिकर के पास हैं। इस ऑडियो क्लिप को लेकर काफी हंगामा मच गया है।

  • लोकसभा में राफेल डील पर बोल रहे हैं राहुल गांधी
  • लोकसभा में राफेल पर बहस
  • कांग्रेस का दावा मेरे पास गोवा के सीएम की टेप रिकॉर्डिंग है
  • मैं रिकॉर्डिंग को सुनाउंगा नहीं: राहुल गांधी
  • काग्रेंस ने राफेल पर ऑडियो टेप सुनाया था
  • कांग्रेस का दावा टेप में मंत्री कह रहे कि पार्रिकर के बेडरूम में राफेल की फाइल है
  • AA की जेब में 30 कोरड़ रूपये डाले
  • दाल में कुछ काला नहीं था दाल ही काली थी
  • पर्रिकर के घर में फाइल है: राहुल गांधी
  • राहुल के बयान पर जेटली लोकसभा में दे रहे जवाब
  • राहुल लगातार झूठ बोल रहे हैं: जेटली
  • राहुल का हर शब्द झूठा: जेटली
  • राहुल ने मेंक्रों की झीठी कहानी गढ़ी: जेटली
  • गोवा सीएम, मंत्री ने टेप को झूठ कहा: जेटली
  • राफेल की कीमत केजी का बच्चा भी समझ सकता है: जेटली
  • कुछ लोगों को पैसे का गणित समझ आता है, देश की सुरक्षा का नहीं: जेटली
  • राहुल को लड़ाकू विमान की बेसिक समझ भी नहीं है: जेटली
  • जेटली राफेल के जिक्र में बोफोर्स का जिक्र लाए: जेटली
  • लोकसभा में लगे मां-बेटे चोर के नारे
  • जेटली ने हेलीकॉप्टर घोटाले के मिशेल का भी जिक्र किया
  • कई घोटालों के शणयंत्र कर्ता गांधी परिवार
  • बोफोर्स डायरी में लिखा था Q को बचाओ
  • जेटली के भाषण में राफेल के बदले बोफोर्स, अगस्टा, हेरल्ड घोटाले
  • बचपन में राहुल क्या Q की गोद में खेले हैं
  • वायु सेना की मांग थी राफेल
  • राफेल देश की सुरक्षा की जरूरत है
  • लोकसभा में कागज के जहाज बना कर उड़ाए गए
  • लोकसभा स्पीकर ने सांसदों को डांट लगाई
  • राजीव साटव, सुष्मिता दबे को चेतावनी दी गई
  • लोकसभा की कार्रवाई 3:30 बजे तक के लिए स्थागित
  • राफेल पर लोकसभा में चर्चा
  • जेपीसी की जरूरत नहीं
  • राहुल गांधी को ऑफसेट की जरूरत नहीं है
  • जीपीसी लाइन में बंटती हा जांच नहीं कर सकती: जेटली
  • राफेल की कीमत यूपीए के जमाने की डील से कम: जेटली
  • हम पर आरोप लगाने की राजनीति: जेटली

Related posts

चीन के चक्कर में पड़ना नेपाल को पड़ा भारी, भारत के आगे मांग रहा सुलह की भीख..

Mamta Gautam

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद काम पर लौटे,सीएम तीरथ, लोगों से की मुलाकात

Saurabh

ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख और बीजेपी पर साधा निशाना कहा- हम कोई बच्चें नहीं जो हमें गुमराह कर देंगे

Trinath Mishra