पंजाब

SYL मामले हरियाणा,राजस्थान और दिल्ली रॉयल्टी वसूलेगी पंजाब सरकार

Prakash Singh Badal SYL मामले हरियाणा,राजस्थान और दिल्ली रॉयल्टी वसूलेगी पंजाब सरकार

चंडीगढ़। एस.वाई.एल. नहर मामले में रोज नया विवाद बढ़ता जा रहा है । अब सूबे की बादल सरकार ने इस मामले में एक नया अध्याय जोड कर नया ड्राम खड़ा कर दिया है। बादल सरकार ने कहा कि 1 नवंबर 1966 से गैर रिपेरियन राज्य हरियाणा,राजस्थान और दिल्ली से वह दिए गये पानी की कीमत वसूलेगा। जिसके बाद सियासी गलियारों में खासा बवाल खड़ा हो गया है।

Prakash Singh Badal

बादल सरकार की ओर से आज विधान सभा में एक दिन के विशेष सत्र का आयोजन कर इस मामले में एक रॉयल्टी बिल पास किया गया। जिसके बाद सरकार अब इन राज्यों के बिल भेज कर इन से इसका भुगतान करने का दबाव बनायेगी। सरकार ने विधान सभा का विशेष सत्र केवल इसी प्रकरण के लिए आहुत किया था। जिसमें इन राज्यों से पानी के सन्दर्भ में रॉयल्टी वसूलने का प्रस्ताव पेश किया गया।

पंजाब सरकार का कहना है कि 1 नवम्बर 1966 से लगातार दिए गये पानी की रॉयल्टी हरियाणा और राजस्थान को देना होगा। फिलहाल सरकार का ये प्रस्ताव सर्वसम्मति से विधान सभा के पटल पर पास कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य के अन्य राज्यों से हुए जल समझौते अब रद्द हो गये हैं। फिलहाल सरकार का ये कदम आने वाले दिनो में बड़े सियासी हलचल को जन्म देगा।

Related posts

पंजाब: संगठनात्मक ढांचे को ”AAP” ने किया मजबूत, नियुक्त किए संयुक्त सचिव

Breaking News

पंजाब, हरियाणा में जल रही पराली, चिन्ता में हैं दिल्ली के सीएम केजरीवाल, लिखा खत

Trinath Mishra

अब पंजाब पुलिस की आंखों पर चढ़े ग्लासों पर आ जायेगा संदिग्ध का पूरा आपराधिक इतिहास, पढ़ें क्या है पूरा मामला

rituraj