पंजाब

पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठी को बीएसएफ ने मार गिराया

punjab पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठी को बीएसएफ ने मार गिराया

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तरी पंजाब में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी को मार गिराया। घटना पठानकोट जिले के डिंडा बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के पास बामियाल सेक्टर में हुई। घुसपैठिया लगातार चेतावनी देने के बाद भी भारतीय सीमा के बाड़े के पास आ गया, जिसके बाद उसे मार गिराया गया। यह क्षेत्र पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर सीमा के नजदीक है।

punjab

पठानकोट हमले की जांच करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी इस बात का खुलासा किया था कि डिंडा बॉर्डर आउट पोस्ट के पास से आतंकवादियों ने भारत में प्रवेश किया। दीनानगर (27 जुलाई 2015) और पठानकोट (2 जनवरी 2016) हमले के बाद बीएसएफ जवान और ज्यादा चौकन्ने हो गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

गौर करने वाली बात है कि इंडियन सेना के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से लगातार पाकिस्तान अपने नापाक इरादों का सबूत दे रहा है। इसके पहले मंगलवार को भी आतंकियों ने जम्मू के पास चमलियाल में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिसमें बीएसएफ की कार्रवाई में पाकिस्तान से आए तीनों आतंकी मारे गए थे।

Related posts

उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर

Trinath Mishra

सीएम जयराम ठाकुर बोले, हिमाचल में पानी के बिल में आई 25 प्रतिशत की कमी

Trinath Mishra