पंजाब

जलियांवाला बाग के शहीद अब नहीं रहेंगे गुमनाम

जलियांवाला बागपंजाब जलियांवाला बाग के शहीद अब नहीं रहेंगे गुमनाम

अमृतसर। 13 अप्रैल, 1919 का दिन भारतीय इतिहास का सबसे रक्तरंजित दिन था इसी दिन सदी का सबसे बड़ा निर्मम हत्याकांड जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंग्रेजी हुकूमत में अंजाम दिया था। जलियांवाला बाग में देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले सैकड़ों गुमनाम शहीदों उनकी शहादत के 98 साल बाद आखिर नाम मिल गया।

%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%ac

अब इन शहीदों के नाम को पंजाब सरकार ने गुमनामी की चादर से बाहर लाने का नेक काम किया है। इन शहीदों के नाम जलियांवाला बाग में लगे शिलापट्ट पर खुदवाये गये हैं। पंजाब सरकार के सौंदर्यीकरण योजना के तहत बाग के बाहर शहीदों की प्रतिमाओं का निमार्ण पर उस पर सैकड़ों शहीदों के नाम को उकेरा गया है। इन प्रतिमाओं के पास 24 घंटे मशाल जलाने की व्यवस्था भी बनाई गई है।

जलियांवाला बाग के गुमनाम शहीदों को लेकर आये दिन चर्चाएं होती थी, मांग की जाती रही है लेकिन इस बार पंजाब सरकार ने केन्द्रीय गृहमंत्रालय तक को लोगों और जनता के इस आग्रह से अवगत कराते हुए इस वावत पत्र लिखा था जिसके बाद केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की पहल पर इसे अमलीजाम पहना दिया है।

Related posts

पंजाब में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 49 लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Rani Naqvi

अमरिंदर 14 दिन यूरोप दौरे पर, बर्मिंघम में इन्वेस्ट पंजाब शिखर सम्मेलन में भी होंगे शामिल

Trinath Mishra

गृह मंत्री अनिल विज ने साधा सिद्धू पर निशाना,कहा- पंजाब में रचा जा रहा राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र

Rani Naqvi