पंजाब

अकाली दल से नाजरा चल रहे लोगों को साध रहे हैं अरविंद

Arvind Kejriwal अकाली दल से नाजरा चल रहे लोगों को साध रहे हैं अरविंद

बठिंडा। इन दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नया ठिकाना पंजाब बन गया है। पंजाब में विधान सभा चुनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार दौरे पर दौरा कर रही है। इन दिनों आप के संयोजक और दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिख धार्मिक नेताओ से मिलकर चुनाव के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

Arvind Kejriwal

अपनी इसी रणनीति के तहत आज उन्होने श्री दमदमा साहिब में मत्था टेका और साहिब के पूर्व जत्थेदार बलवंत सिंह नंदगढ़ के साथ पंथप्रीत सिंह खालसा से मुलाकात पर चर्चा की। इन दोनों से बातचीत कर अरविंद ने चुनावों में समर्थन देने की बात भी कही। उनके साथ पार्टी के सांसद भगंवत मान, पंजाब प्रभारी संजय सिंह और आप प्रवक्ता जरनैल सिंह भी मौजूद रहे।

अरविंद लगातर अकाली दल से नाराज चल रहे लोगों को अपने पाले में करने में लगे हैं। इसी क्रम में आज उन्होने पूर्व जत्थेदार बलवंत सिंह नंदगढ़ से मुलाकात कर चर्चा की । मुलाकत के बाद बलवंत सिंह नंदगढ़ ने जानकारी देते हुए कहा कि अरविंद पंजाब के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं ,इसलिए उनको समर्थन देने के मुद्दे पर हम विचार करेंगे । इस विषय में अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर की कुछ कहूंगा।

Related posts

अकालियों में हिम्मत है तो संसद में काले कपड़े पहनकर जाएं: जाखड़

lucknow bureua

भगत सिंह की जयन्ती पर कांग्रेस का धरना, कृषि कानून का विरोध

Trinath Mishra

पंजाब में अरविंद केजरीवाल को करना पड़ा विरोध का सामना

bharatkhabar