featured उत्तराखंड राज्य

गन्ना कृषकों के भुगतान की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है-प्रकाश पंत

प्रकास पंत की गन्ना किसानों से मुलाकात गन्ना कृषकों के भुगतान की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है-प्रकाश पंत

देश के संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पन्त ने विधान सभा के सभाकक्ष में निजी चीनी मिल और गन्ना कृषकों के भुगतान सम्बन्धी समस्या के सम्बन्ध में गन्ना कृषकों से मुलाकात की।

 

प्रकास पंत की गन्ना किसानों से मुलाकात गन्ना कृषकों के भुगतान की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है-प्रकाश पंत
गन्ना कृषकों के भुगतान की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है-प्रकाश पंत

इस भी पढ़ेंःवित्त मंत्री ने दिए संकेत, खत्म होगा 18 फीसदी वाला GST स्‍लैब

बैठक में गन्ना मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करना  सरकार की प्राथमिकता है।मंत्री ने  बैठक में कहा  कि पुराना गन्ने मूल्य का भुगतान अप्रैल तक कर दिया गया है। इसके अतिरिक्ति नवीन गन्ना मूल्य का भुगतान उत्तम चीनी मिल 15 जनवरी तक, और लक्सर चीनी मिल 25 जनवरी तक गन्ना कृषकों को भुगतान करेंगे।

गौरतलब है कि 25 जनवरी के बाद दुबारा स्थिति की समीक्षा की जायेगी। इकबालपुर चीनी मिल में रिसीवर तैनात है जो चीनी की बिक्री के पश्चात गन्ने मूल्य के भुगतान करने की प्रक्रिया पर नजर रख रहा है। लक्सर चीनी मिल का पिछला बकाया 42.76 करोड़, नवीन बकाया 93.06 करोड़, इकबालपुर चीनी मिल का पिछला बकाया 124.94 करोड़, नवीन बकाया 50.29 करोड़, उत्तम चीनी मिल का पिछला बकाया 44.85 करोड़ एवं नवीन बकाया 61.89 करोड़ है।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंडः वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने “डिजास्टर रिस्क एसेसमेंट डाटा बेस’’ लांच किया

गौरतलब है कि गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पंत ने  विधान सभा के सभाकक्ष में निजी चीनी मिल और गन्ना कृषकों के भुगतान सम्बन्धी समस्या के सम्बन्ध में गन्ना कृषकों से मुलाकात की। इस दौरान  गन्ना आयुक्त ललित रयाल, अपर सचिव प्रदीप रावत समेत कई संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts

श्रीदेवी के नागिन लुक में नजर आई राखी सावंत, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पा रहे फैंस

Sachin Mishra

‘आप’ जनवरी के पहले सप्ताह में करेगी राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा

Rani Naqvi

गोंडाः स्वास्थ्य महकमें की बड़ी लापरवाही आई सामने, बढ़ा पीड़ित की जान को खतरा

Shailendra Singh