featured देश यूपी राज्य

PM ने रायबरेली दौर में कांग्रेस पर बोला हमला,कहा कांग्रेस वायुसेना को नहीं होने देगी मजबूत

PM ने रायबरेली दौर में कांग्रेस पर बोला हमला,कहा कांग्रेस वायुसेना को नहीं होने देगी मजबूत

पीएम मोदी आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली और प्रयागराज के दौरे में हैं। मालूम हो कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और इससे पहले भी नेहरू-गांधी परिवार का राजनीतिक किला कहे जाने वाले रायबरेली का प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा है। रायबरेली पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने मॉडर्न कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने 11 सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।

 

PM ने रायबरेली दौर में कांग्रेस पर बोला हमला,कहा कांग्रेस वायुसेना को नहीं होने देगी मजबूत
PM ने रायबरेली दौर में कांग्रेस पर बोला हमला,कहा कांग्रेस वायुसेना को नहीं होने देगी मजबूत

इसे भी पढे़ंःBJP के टारगेट पर सोनिया गांधी का गढ़ रायबरेली, पीएम मोदी का दौरा आज

मोदी ने इसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। रक्षा सौदे पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वायुसेना को कभी मजबूत नहीं होने दिया। रक्षा सौदे के मामले में कांग्रेस का इतिहास क्वात्रोची मामा का रहा और कुछ दिन पहले एक और आरोपी मिशेल चाचा को लाया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देखा है कि कांग्रेस ने कैसे इनको बचाने के लिए अपना वकील अदालत में भेजा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस क्या इसलिए भड़की हुई है क्योंकि बीजेपी सरकार जो रक्षा सौदे कर रही उसमें क्वात्रोची मामा और मिशेल अंकल नहीं हैं।

इसे भी पढे़ंःयूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने नितिन गड़करी को पत्र लिखकर कहा, शुक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से कर्जमाफी को लेकर भी कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। कर्नाटक में कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था। सिर्फ 10 दिन की बात कही गई थी लेकिन आज 6 महीने बाद सच्चाई कुछ और है। पीएम मोदी कांग्रेस का इकोसिस्टम आपको कभी नहीं बताएगा कि सिर्फ इस फैसले से देश के किसानों को 60 हजार करोड़ रुपए मिलना तय हुआ है। मोदी एनडीए सरकार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए न्यीनतम समर्थन मूल्य पर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया। खरीफ और रबी की 22 फसलों पर MSP को सुनिश्चित किया गया है।

मोदी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास इस बात का क्या जवाब है कि जब वो 10 साल तक सत्ता में रही, तो क्यों उसने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया? इस बात का जवाब कांग्रेस कभी नहीं देगी और न ही उसका बनाया इकोसिस्टम उससे कभी ये जवाब मांगेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद 2016 में हमने सेना के लिए 50 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी।

मैं (मोदी) देश को ये भी जानकारी देना चाहता हूं कि इस साल अप्रैल में पूरी 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट का ऑर्डर दिया जा चुका है।उन्होंने कहा कि ये जैकेट भारत की ही एक कंपनी बना रही है। 2009 में भारतीय सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी। 2009 से लेकर 2014 तक पांच साल बीत गए, लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई।

इस भी पढ़ेंःयूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने नितिन गड़करी को पत्र लिखकर कहा, शुक्रिया

गौरतलब है कि रायबरेली दौरे में मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस को वायुसेना को मजबूत नहीं होने का आरोप लगाया है।प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा सौदे के मामले में कांग्रेस का इतिहास क्वात्रोची मामा के सामान बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक और आरोपी मिशेल चाचा को लाया गया है और हमने देखा है कि कांग्रेस ने कैसे इनको बचाने के लिए अपना वकील अदालत में भेजा है। प्रधानमंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस क्या इसलिए भड़की हुई है क्योंकि बीजेपी सरकार जो रक्षा सौदे कर रही है और उसमें क्वात्रोची मामा और मिशेल अंकल नहीं हैं।. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए हमेशा दल (पार्टी) से बड़ा देश है।

महेश कुमार यादव

Related posts

Shani Pradosh Vrat: शनि प्रदोष व्रत पर इस तरह करें पूजा, बरसेगी शनिदेव की कृपा

Saurabh

ढाई माह बाद भी फरार हथियार सप्लायर गिरोह के सरगना को नहीं पकड़ पाई जीआरपी

bharatkhabar

SSC जेई परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के साथ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Trinath Mishra