featured Travel

अगर आप भी बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो जरूर जानें इन जगहों खूबसूरती के बारे में

travel अगर आप भी बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो जरूर जानें इन जगहों खूबसूरती के बारे में

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी खूबसूरत हैं। जो आपको सुकून और ताजगी का अनुभव करायेंगी।

ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, स्कूबा डाइविंग और कई एड्रेनालाईन-पंपिंग कर सकते हैं। हिल स्टेशन पर जाना अपने आप में ही एक अलग अनुभव है, शहर से दूर ताजा वातावरण और हरियाली हमारे मन को सुकुन देती है। तो चलिये जानते हैं कि आप कैसे अपनी छुट्टीयों को एजॉय कर सकते हैं।

 पश्चिम बंगाल:
स्लप्चा संग्रहालय, मैक फ़ार्लेन चर्च, डॉ ग्राहम होम, देओलो हिल, मोरन हाउस, डर्पिन मठ और सोंगा गुंबा है।

अमृतसर, पंजाब:
यहां पर आप स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाना मंदिर, महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय, जलियांवाला बाग, गुरु के महल, विभाजन संग्रहालय, अकाल तख्त और गोबिंदगढ़ किला आदि घूम सकते हैं।

 जीरो, अरुणाचल प्रदेश:
टैली वैली वन्यजीव अभयारण्य, किले पाखो, मेघना गुफा मंदिर, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, हापोली, पाइन ग्रोव और टिपी आर्किड रिसर्च फार्म है। जो आप घूमने की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। और अपने हॉलीडे को एंजॉय कर सकते हैं।

 महाबलीपुरम, तमिलनाडु:
महाबलीपुरम में शोर मंदिर, टाइगर गुफाएं, कोवेलोंग बीच, कृष्णा गुफा मंदिर, वराह मंदिर, पंच रथ और महिषासुर मर्दिनी गुफा मंदिर है।

यहां पर आप अपने फुर्सत के पलों को बीता सकते हैं, जो कि आपके बजट में भी होगें, साथ ही पास में भी हैं. जिन्हें आप आसानी से घूम सकते हैं। क्योंकि भारत में भी कई ऐसी जगहें जो आपको खूबसूरत लगेंगी ।

कई बार हमें इनके बारे में पता नहीं होता। तो आज हमने आपको कुछ जगहों के बारे में बताया है जहां आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं । और ले सकते हैं इन खूबसूरत जगहों का मजा।

 

 

Related posts

विदेशों की वैक्सीन की तुलना में सबसे सस्ती है भारत की वैक्सीन, जानें कितने रुपये में लगेगा टीका

Aman Sharma

सरकार ने बातचीत में किया साफ वापस नहीं होंगे कृषि कानून, संशोधन के लिए सरकार दिखाई दी राजी

Aman Sharma

ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बना ब्रिटेन, जानें कितनी डोज की ऑर्डर

Aman Sharma