featured यूपी

मुलायम ने शिवपाल को सौंपी यूपी सपा की कमान

Mulayam मुलायम ने शिवपाल को सौंपी यूपी सपा की कमान

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में मंगलवार को एक बड़ा उलटफेर हो गया। पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त कर दिया और यह जिम्मेदारी सूबे के कद्दावर मंत्री शिवपाल यादव को सौंप दी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल की तरफ से दिल्ली में एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि मुलायम सिंह यादव ने उप्र में शिवपाल को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है। कहा गया है कि उप्र में शिवपाल के नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।

sp

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही अब तक सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। अब उनको इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। उप्र सपा की कमान अब शिवपाल के हाथों में होगी।

दरअसल, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को ही सूबे के मुख्य सचिव व शिवपाल के करीबी दीपक सिंघल को हटा दिया था। अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवपाल की नाराजगी दूर करने के लिए ही मुलायम ने अब उन्हें उप्र सपा की कमान सौंपी है।

Akeel New (अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

कोई कितना भी बड़ा क्यों नहीं होगा, उसके घर बुलडोजर चलना तय- सीएम योगी

Rahul

बस कुछ दिन और… फिर कोरोना फ्री हो जायेगा उत्तर प्रदेश!, यहां देखें पूरा अपडेट

Shailendra Singh

17 दिसंबर को लखनऊ आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, निषाद रैली में होंगे शामिल

Rahul