featured Breaking News देश

देश ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के लिए दो कदम आगे बढ़ा: अमित शाह

Amit Shah देश 'कांग्रेस मुक्त भारत' के लिए दो कदम आगे बढ़ा: अमित शाह

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘सकारात्मक राजनीति की जीत’ बताते हुए कहा कि हमारे “कांग्रेस मुक्त भारत” अभियान को गति देने के लिए आज देश दो कदम आगे बढ़ा है।

Amit Shah

अमित शाह ने गुरुवार को नतीजों के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार के दो साल के कामकाज के दम पर ही भाजपा के वोट प्रतिशत में बढोत्तरी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा तमिलनाडु, केरल, पुद्दुचेरी हो या फिर बंगाल हर जगह भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है।

अमित शाह ने कहा कि असम की जीत काफी महत्वपूर्ण है और उसके काफी अहम मायने हैं। यहां हमें अपने दम पर बहुमत मिला है। इससे 2019 के लिए हमारी राह आसान होगी। उन्होंने कहा कि केरल में भाजपा का वोट प्रतिशत 6 से बढ़कर लगभग 15 प्रतिशत हो गया है। पुद्दुचेरी और तमिलनाडु में हमने अपने वोट शेयर को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में दोनों सीटें समाजवादी पार्टी से हारने के बावजूद भाजपा का वोट प्रतिशत बढा है।

Related posts

केंद्र सरकार ने ‘इंदिरा आवास योजना’ का नाम बदला

shipra saxena

कश्मीर, कश्मीर है और यह अफगानिस्तान या सीरिया नहींः मुख्यमंत्री महबूबा

Rahul srivastava

यूपी को अखिलेश और राहुल का साथ पंसद है!

kumari ashu