बिज़नेस

कच्चे तेल की कीमत 49.27 डॉलर प्रति बैरल

Crude oil कच्चे तेल की कीमत 49.27 डॉलर प्रति बैरल

नई दिल्ली। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत गुरुवार को 49.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह बुधवार को अक्टूबर को दर्ज कीमत 49.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से अधिक है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन आने वाले पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत गुरुवार को बढ़कर 3282.71 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि बुधवार को यह 3271.76 रुपये प्रति बैरल थी।

Crude-oil-570x395

पीपीएसी के अनुसार, रुपया गुरुवार को कमजोर होकर 66.63 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को यह 66.57 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था।

Related posts

तो क्या इस मैसेजिंग एप की कॉपी है पतंजलि की ‘किम्भो एप’, जानिए क्यों 24 घंटे में ही प्ले स्टोर से स्वदेशी मैसेजिंग एप को करना पड़ा रिमूव

rituraj

बिल गेट्स की दौलत फिर हुई सौ अरब डॉलर के पार, देखें और कौन है इस लिस्ट में

bharatkhabar

इन कारणों के चलते साइरस को टाटा समूह ने किया बाय-बाय !

Rahul srivastava