Breaking News featured दुनिया

प्रेजिडेंशियल डिबेट : हिलेरी और ट्रंप के बीच कई मुद्दों पर हुई बहस

Presidential Debate Hilary Trump debate on many issues 1 प्रेजिडेंशियल डिबेट : हिलेरी और ट्रंप के बीच कई मुद्दों पर हुई बहस

लास वेगस। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीसरी एवं आखिरी राष्ट्रपति बहस हुई। भारतीय समयानुसार यह बहस गुरुवार सुबह लगभग 6.30 बजे शुरू हुई। राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत यह तीसरी एवं आखिरी बहस नेवाडा विश्वविद्यालय में हुई।

presidential-debate-hilary-trump-debate-on-many-issues

इस बहस की मेजबानी ‘फॉक्स न्यूज’ के पत्रकार क्रिस वॉलेस ने की। दोनों उम्मीदवारों ने 90 मिनट तक छह विषयों पर जबरदस्त बहस की। इसके साथ ही दोनों उम्मीदवारों के बीच राष्ट्रीय कर्ज और सामाजिक लाभ, आव्रजन, अर्थव्यवस्था, सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति पद के लिए विदेशी नागरिकों की योग्यता शामिल रही। बहस की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट से हुई जिसमें हिलेरी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अमेरिका के लोगों का साथ देने की आवश्यकता है बल्कि अमीरों और कंपनियों का नहीं जबकि ट्रंप ने असहमति जताते हुए कहा कि वो ऐसे जज कि नियुक्ति करेंगे जो कि दूसरे संशोधन की रक्षा कर सकें।

बता दें कि अमेरिका में 8 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है और उसके ठीक दिन पहले ये बहस हुई है। हाल ही में एक सर्वे के दौरान हिलेरी के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को 6 अंकों की बढ़त मिली है। गौरतलब है कि इससे पहले भी दोनों उम्मीदवारों के बीच कई मुद्दों पर बहस हो चुकी है जिसमें पहली बहस पर जीत हिलेरी की हुई थी।

Related posts

सीबीआई विवाद के बीच केजरीवाल का ट्वीटर वार, पीएम मोदी को घेरा

mahesh yadav

‘मानव मल’, ‘दोगला कुत्‍ता’ सनकी तानाशाह की सनकी बहन का अजीब एलान ..

Mamta Gautam

होली के गीतों में सराबोर अल्मोड़ा, 150 साल पुराने इतिहास का आनंद ले रहे हैं लोग

Neetu Rajbhar