featured देश बिहार राज्य

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘NIT, पटना’ के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'NIT, पटना' के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को समस्तीपुर के पूसा विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत की।राष्ट्रपति बाद में पटना स्थित ज्ञान भवन में एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। कोविंद ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के आठवें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की। राष्ट्रपति ने एनआईटी के 10 टॉपर्स को गोल्ड मेडल और डिग्री देकर सम्मानित किया।आपको बता दे कि इस दौरान राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समारोह में मौजूद रहे।

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'NIT, पटना' के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘NIT, पटना’ के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

इसे भी पढ़ेःभूटान की राजमाता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की

 

राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में कहा कि सूचना तकनीक को बढ़ावा देने वाले देश आगे बढ़ रहे हैं। कोविंद ने कहा कि आज सूचना और आधुनिक तकनीक का दौर है। दुनिया के जो भी देश आगे बढ़ रहे हैं उसमें सूचना तकनीक का बहुत ज्यादा महत्व है। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों के साथ मिल कर तकनीक के विशेषज्ञ मिल कर काम करें ताकि देश और विकसित हो।

 

इसे भी पढे़ःराष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 अगस्‍त को अंतर्राष्‍ट्रीय बौद्ध सम्‍मेलन  का उद्घाटन करेंगे

 

ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि बिहार की कई प्रतिभाओं ने देश भर में अपनी अलग पहचान बनायी है। वे सभी देश की प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के विकास में दिये उनके योगदान को भी सराहा।

राष्ट्रपति के रूप में बिहार आना मेरे लिए सुखद अनुभव

कोविंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर और केंद्र में मंत्री के रूप में भी बहुत बढ़िया काम किया है। कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में बिहार आना मेरे लिए सुखद अनुभव लगता है।छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि देश के कृषि विकास में योगदान देने के लिए कृषि वैज्ञानिकों के समक्ष असीम संभावनाएं है।

महेश कुमार यादव

Related posts

उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,2 की मौत

rituraj

शिमला में बिगड़ी सोनिया की तबीयत, लाना पड़ा दिल्ली

Pradeep sharma

18 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul