Breaking News featured दुनिया

भूकंप के झटकों से थर्राया पापुआ न्यू गिनी, पड़ोसी देशों में सुनामी की चेतावनी

papua guinea भूकंप के झटकों से थर्राया पापुआ न्यू गिनी, पड़ोसी देशों में सुनामी की चेतावनी

सिडनी। रविवार को पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तीव्र झटकों ने पूरे राज्य को हिला दिया है, इस भूकंप के बाद से प्रशांत द्वीपीय देशो और उसके कुछ पड़ोसी देशों में सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी गई है।

papua guinea भूकंप के झटकों से थर्राया पापुआ न्यू गिनी, पड़ोसी देशों में सुनामी की चेतावनी

प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े चार आया। बताया जा रहा हे कि झटके बोगेनविल्ले द्वीप के पश्चिम में अरवा से 47 किलोमीटर दूर महसूस किए गए हैं। अभी तक के खबरों के मुताबिक इन झटकों से किसी के हताहत होने की सूचना नही हैं, सुनामी को लेकर जारी किए गए एलर्ट के बाद से लगातर राहत और बचाव कार्य जारी है।

शुरुआती आंकडों के मुताबिक बौगेनविले द्वीप में मामूली नुकसान की आशंका है। एक समाचार एजेंसी के अनुसार समीपवर्ती कई देशों में सुनामी की छोटी लहरें महसूस की जा सकती हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि चूंकि यह भूकंप 150 किमी की गहराई पर आया है, जिससे इसका असर सतह पर देखा जा सकता है।

Related posts

राजस्थान:  बीजेपी पर सीएम अशोक गहलोत का तंज, बोले- खतरे में है देश का लोकतंत्र और संविधान, भयावह स्थिति में देश, जनता को आगे आना होगा

Saurabh

कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं बिता रहा स्मार्टफोन पर ज्यादा समय, हो जाइए सावधान

pratiyush chaubey

ट्यूनीशिया में सड़क दुर्घटना, 16 की मौत

bharatkhabar