featured देश राजस्थान राज्य

PM ने बोला राहुल पर हमला, कहा नामदार भारत मां जय के बजाय सोनिया गांधी की जय बोलते हैं

PM ने बोला राहुल पर हमला, कहा नामदार भारत मां जय के बजाय सोनिया गांधी की जय बोलते हैं

साल 2018 के चुनावी सीजन का आखिरी दौर चल रहा है। यह आखिरी दौर राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के थमते ही रूक जाएगा। गौरतलब है कि महज कुछ घंटे ही बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को राजस्थान में तीन रैलियों को संबोधित किया है। चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि भारत माता का विरोध करने वालों को शर्म आना चाहिए। मोदी ने मंगलवार को अपनी तीसरी रैली राजधानी जयपुर में की। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ फिर सीकर में रैली को संबोधित किया।

 

PM ने बोला राहुल पर हमला, कहा नामदार भारत मां जय के बजाय सोनिया गांधी की जय बोलते हैं
PM ने बोला राहुल पर हमला, कहा नामदार भारत मां जय के बजाय सोनिया गांधी की जय बोलते हैं

इसे भी पढ़ेःतेलंगाना : भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, पेट्रोल-डीजल में टैक्स घटाने का वादा

मोदी ने जयपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर हमारे देश की आन, बान और शान रहा है। पीएम ने कहा कि अगर IT की चर्चा होगी तो लोग बेंगलुरु को याद करते हैं,लेकिन अगर टूरिज्म की चर्चा होती है तो बात जयपुर से शुरू होती है। आपको फैसला लेना है कि पिछले 70 सालों में देश जैसा चला है वैसे चलने देना है या पिछले 4 वर्षों में देश ने जो गति पकड़ी है उस गति को बरकरार रखना है। मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक परिवार की 4-4 पीढ़ियों ने राज किया। लेकिन राजस्थान में इतने सालों में सिर्फ 11 मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ। वहीं वसुंधरा राजे की सरकार ने सिर्फ 5 साल में राजस्थान में 11 मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया है।

इसे भी पढ़ेःतेलंगाना में 23 वर्षीय शख़्स की कथित तौर पर झूठी शान के लिए उसकी गर्भवती पत्नी के सामने हत्या

बता दें कि इससे पहले सीकर में प्रधानमंत्री मोदी ने दिन की अपनी दूसरी चुनावी रैली में कहा कि पाकिस्तान को तो पता चल गया कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है। लेकिन भारत में बैठे पाकिस्तान के जन्मदाताओं नहीं समझ पा रहे हैं।पीएम ने कांग्रस पर आरोप लगाया कि वह आए दिन हमारी सेना का अपमान करती है। सेना के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करती है।

मोदी ने कहा कि हमारे जवान सर्जिकल स्ट्राइक करके आए तो पूरा देश जोश से भरा था। लेकिन कांग्रेस पार्टी में ऐसा लग रहा था जैसे कोई शोक सभा चल रही है। सीकर से मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में अपनी पराजय को देखकर कांग्रेस के नामदार भारत माता का अपमान करने पर तुले हैं।उन्होंने कहा कि इंडिया इज इंदिरा से लेकर के भारत मां की जय के बजाए सोनिया गांधी की जय बोलना नामदार का चरित्र है।पी5एम ने कहा कि हम तो जिएंगे भी भारत मां के लिए और मरेंगे तो भी भारत मां के लिए।

महेश कुमार यादव

Related posts

संघ परिवार की स्वतंत्रता संग्राम पर शहीदों से जुड़ी किताब बैन करने की मांग

Samar Khan

नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर सुना सकते है बडा फैसला

Breaking News

पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी

shipra saxena