featured देश

पीएम मोदी का असम सहित मणिपुर का दौरा आज, परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट 'स्‍टार्टअप इंडिया' को गुजरात में मिली गति

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम की बराक घाटी स्थित सिलचर से भाजपा का लोकसभा चुनाव अभियान शुरू करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास ने बृहस्पतिवार को यहां इसकी जानकारी दी। दस दिनों के भीतर मोदी का दूसरा असम दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने बीते 25 दिसंबर को देश के सबसे लंबे डबल डेकर बोगीबिल ब्रिज का उद्घाटन किया था।

पीएम मोदी का असम सहित मणिपुर का दौरा आज, परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन
पीएम मोदी का असम सहित मणिपुर का दौरा आज, परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पहले मणिपुर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मणिपुर के अपने दौरे पर आठ परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे। साथ ही वह चार अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री हापता कांगजीबंग जाएंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पर मोदी एक परियोजना का उद्धाटन और एक की आधारशिला रखेंगे।

परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे मोदी

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे, उनमें टेंगनोपाल जिले के मोरेह में एक चेक पोस्ट, इंफाल पूर्वी जिले में डोलाइथाबी बैराज, इंफाल पूर्वी जिले में ही एफसीआई खाद्य भंडारण गोदाम और उखरूल जिले में बफर जलाशय आदि शामिल हैं। इसके अलावा भी वह कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्धाटन करेंगे।

इस बीच उनके दौरे के विरोध में राज्य के कई प्रमुख उग्रवादी संगठनों ने शुक्रवार को 12 घंटे बंद की अपील की है। प्रधानमंत्री दोपहर बाद इंफाल से सिलचर रवाना हो जाएंगे। वे वहां कालीनगर में भाजपा की ओर से आयोजित एक रैली को संबोधित करेंगे।

Related posts

पकिस्तान को लेकर आज FATF की बैठक, टेरर फंडिंग मामले में आज निर्णायक फैसला संभव

Aman Sharma

बद्रीनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने किए भगवान बद्री विशाल के दर्शन, बताया सनातन धर्म की आस्था का केंद्र

Trinath Mishra

कैदी हो रहे HIV+ अंबाला में 19 कैदियों की टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव

bharatkhabar