featured Breaking News देश

हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करेंः मन की बात में मोदी

modi man ki baat हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करेंः मन की बात में मोदी

नई दिल्ली। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम से देश की जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने छात्रों को बोर्ड इग्जाम के लिए संदेश दिया। साथ ही भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी।

modi man ki baat हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करेंः मन की बात में मोदी

मोदी के संबोधन की खास बातें

-21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का तीसरा वर्ष होगा, आप अभी से तैयारी कीजिए और लाखों की तादाद में सामूहिक योग उत्सव मनाइए।

-बदलाव की चाहत ही मजबूत भारत की नींव डालेगी।

-हमने कभी सोचा है कि अगर जूठन न छोड़ें तो कितने गरीबों का पेट भरा जा सकता है।

-हम प्लेट में उतना ही खाना लें जितना खा सकें, खाना बर्बाद ना करें।

-मैं चाहता हूं, देशवासियों के मन में गंदगी के प्रति गुस्सा हो, जब गुस्सा होगा तब हम गंदगी के खिलाफ़ कदम उठाएंगे

-मैं आपको निमंत्रण देता हूं कि स्वराज से सुराज की इस यात्रा में हम सभी जीवन को अनुशासित कर, संकल्पबद्ध करके जुड़े: PM

-यह चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष है।भारत की आज़ादी के आंदोलन में, गांधी विचारशैली का प्रकट रूप पहली बार चंपारण में नज़र आया।

-टैगोर हमारी साझी विरासत है। गुरुदेव टैगोर ने ही बांग्लादेश का भी राष्ट्रगान लिखा: मन की बात में पीएम मोदी

#Newindia

कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम New india कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है, ना ही किसी राजनैतिक दल का घोषणा पत्र है बल्कि भारत की सवा सौ करोड़ देशवासियों का आह्वान किया गया प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि कोशिश ही है जो बदलाव का प्रयास ही है जो #NewIndia की मज़बूत नींव डालेगा।

मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Related posts

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

Rahul

लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह, एअरपोर्ट पर महापौर ने किया स्वागत 

Shailendra Singh

रोजगार मेला: यूपी सरकार इतने लोगों को देगी रोजगार, आज ही ऐसे करें आवेदन

Shailendra Singh