featured देश यूपी राज्य

LIVE: PM ने प्रयागराज में किया ‘कुंभ कमांड सेंटर’ का उद्घाटन, गंगा पूजन के दौरान आस्था में हुए लीन

प्रयागराज में पीएम ने की पूजा LIVE: PM ने प्रयागराज में किया 'कुंभ कमांड सेंटर' का उद्घाटन, गंगा पूजन के दौरान आस्था में हुए लीन

प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा संगमनगरी इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी का आज पदार्पण हुआ। प्रयागराज में पीएम नरेंद्र मोदी 4048 करोड़ रुपया की लागत से बनीं 355 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर आज प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में डीपीएस स्कूल में बने हैलीपैड पर उतरा। उनके साथ राज्यपाल राम नाईक और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी हैं।

 

प्रयागराज में पीएम ने की पूजा LIVE: PM ने प्रयागराज में किया 'कुंभ कमांड सेंटर' का उद्घाटन, गंगा पूजन के दौरान आस्था में हुए लीन

इसे भी पढ़ेंःइलाहाबाद में किसान पत्नी और तीन बेटियों को मारकर खुद फांसी पर लटक गया

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक गंगा पूजन और आरती कर रहै हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ में नारियल लेकर गंगा नदी की आराधना में लीन हैं। इस बीच मंत्रोच्चार चल रहा है।मालूम हो कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो कुंभ की शुरुआत से पहले तीर्थराज प्रयागराज के पूजन के लिए वहां पहुंचे हैं। यहां पर तीर्थ पुरोहितों के समुदाय ने प्रधानमंत्री को संकल्प दिलाया। इस दौरान प्रधानमंत्री व दूसरे अतिथियों ने त्रिवेणी का अभिषेक किया है। संगम पर गंगा नदी के पूजन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकाग्र होकर हाथ जोड़कर बैठे। इसके बाद उन्होंने गंगा जी की आरती की।

इसे भी पढ़ेःइलाहाबाद में किसान पत्नी और तीन बेटियों को मारकर खुद फांसी पर लटक गया

प्रधानमंत्री यमुना तट से लगे अकबर के किले के अंदर कल्पवृक्ष कहलाने वाले अक्षयवट पहुंचे। सैन्य अधिकारी भी उनके साथ हैं। अक्षयवट दर्शन के बाद प्रधानमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।प्रधानमंत्री ने पूजन स्थल पर अखाड़ों के संतों से भेंट की। यहां पर संतों ने उन्हें शॉल भेंट किया। इसके साथ ही पूजन कराने वाले तीर्थ पुरोहितों के साथ ग्रुप फोटो भी खिचवाई। बता दें कि इस मौके पर मुख्यमंत्री व अखाड़ा परिषद के नरेंद्र गिरि भी उपस्थित थे।

संगम पर पूजन-आरती के बाद प्रधानमंत्री मोदी अक्षयवट जाकर दर्शन-पूजन करेंगे।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने पूजन स्थल पर लगी छोटी सी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया है।पीएम का काफिला अक्षयवट की तरफ रवाना हो गया है।नरेंद्र मोदी की अंदावां की जनसभा को लेकर यहां के लोगों में खुश हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

संयुक्त राष्ट्र के आगे झुका पाक, हाफिज को किया आतंकी घोषित

Vijay Shrer

2029 तक वायुसेना को 83 विमानों को सौंपने का टारगेट, CCS को भेजा गया प्रस्ताव

Aman Sharma

अयोध्या का फैसला: यूपी में आपात स्थिति से निबटने के लिए स्टैंडबाय पर दो हेलीकॉप्टर

Trinath Mishra