हेल्थ

शारीरिक गतिविधि वाले व्यक्ति में जीवाणु संक्रमण होता है कम खतरा

person with physical activity reduces the risk of bacterial infection शारीरिक गतिविधि वाले व्यक्ति में जीवाणु संक्रमण होता है कम खतरा

लंदन। एक नए अध्ययन में पता चला है कि कम और मध्यम स्तर की शारीरिक सक्रियता जीवाणु संक्रमण के खतरे को कम करती है। नियमित शारीरिक गतिविधि के कई स्वास्थ्य फायदे हैं। इससे मोटापा कम करने, दिल के रोगों, मधुमेह, आंत और स्तन कैंसर के साथ अवसाद में कमी आती है।

person-with-physical-activity-reduces-the-risk-of-bacterial-infection

डेनमार्क के अलबोर्ग विश्वविद्यालय से संबद्ध कैथरीन पेप मैडसन ने कहा कि परिणामों से पता चला है कि सुस्त व्यवहार की तुलना में कम शारीरिक गतिविधि वाले व्यक्ति में जीवाणु संक्रमण का खतरा 10 प्रतिशत कम होता है।

आगे जब सुस्त व्यवहार वाले व्यक्ति की तुलना जब कम शारीरिक गतिविधि वाले व्यक्ति के अवकाश के समय से की गई तो उनमें यह अंतर 21 प्रतिशत और 32 प्रतिशत कम पाया गया। इसमें मूत्र मार्ग के संक्रमण को देखा गया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, शारीरिक निष्क्रियता की पहचान वैश्विक मृत्यु दर के चौथे प्रमुख कारक के रूप में हुई है। इसकी वजह से वैश्विक स्तर पर करीब 32 लाख लोगों की मृत्यु का अनुमान है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने अवकाश के समय शारीरिक गतिविधि और संदिग्ध जीवाणु संक्रमण के बीच के संबंध का एक साल तक का अनुवर्ती परीक्षण किया।

इसमें 18,874 उत्तरी डेनमार्क इलाके के लोगों के स्वास्थ्य सर्वेक्षण को शामिल किया गया। इसमें उनके साल 2007 से 2010 के बीच अवकाश के समय में शारीरिक गतिविधियों को देखा गया। इस दौरान उनको दिए गए एंटीबायोटिक के आधार पर संदिग्ध जीवाणु संक्रमण का अध्ययन किया गया।

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 12,729 नए मामले, 221 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

गर्मीयों में सेहत बनाने में सत्तू होगा लाभदायक, पढें ख़बर

yogesh mishra

कोरोना अपडेट : देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 37,379 नए केस

Neetu Rajbhar