Uncategorized

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दर्दनाक हादसा, 13 लोगों की मौत

himachal pradesh हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दर्दनाक हादसा, 13 लोगों की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। शिमला जिले के जुब्बल में 13 लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के पांच लोग इस हादसे में जान गंवा बैठे। देवभूमि चीख पुकार से गूंज उठी। मिली जानकारी के मुताबिक जुब्बल के कुडडू के समीप एक ट्रैक्स गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

himachal pradesh हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दर्दनाक हादसा, 13 लोगों की मौत

प्रेम सिंह उसकी पत्नी पूनम भी हादसे में मारे गए

बता दें कि मृतकों में मनोज सपुत्र धर्मदास, मातवर सिंह सुपुत्र भजन दास, बसंती देवी पत्नी मातवर सिंह, मुनीष सुपुत्र मातवर सिंह, अतर सिंह सुपुत्र भजन दास, मुन्ना देवी पत्नी अतर सिंह, प्रेम सिंह सुपुत्र किश्न दास, पूनम पत्नी प्रेम सिंह और बिट्टु शामिल हैं। इनमें मातवर सिंह उसकी पत्नी बसंती देवी और बेटा मुनीष हादसे में जान गंवा बैठे। वहीं अतर सिंह उसकी पत्नी मुन्ना देवी की भी मौत हो गई। एक ही परिवार के पांच लोग इस हादसे में जान गंवा बैठे। प्रेम सिंह उसकी पत्नी पूनम भी हादसे में मारे गए।

हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया

बंदी देवी पत्नी गोपाल, नेर सिंह गांव घारा, रिधिमा पुत्री प्रेम सिंह और अनिल सुपुत्र श्याम सिंह भी हादसे में मारे गए। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये फौरी राहत दी है। पुलिस और प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है। त्यूणी जा रही टेंपो ट्रैक्स स्नैल और कुड्डू के बीच मुंगरा नामक स्थान पर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ट्रैक्स में सवार 10 लोगों की मौके

साथ ही ट्रैक्स में सवार 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल सरस्वतीनगर ले जाया गया लेकिन उन्होंने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मरने वालों में सात साल की बच्ची, आठ पुरुष और चार महिलाएं हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग छौहारा की रणसार वैली के तहत जांगला उप तहसील के नंडला गांव के बताए जा रहे हैं।

Related posts

Best places around the world to go kayaking

bharatkhabar

Coronavirus Cases in India: देश में मिले 1259 नए कोरोना केस, 35 लोगों की मौत

Rahul

गोवा विधानसभा का सत्र आज से शुरू, पर्रिकर करेंगे संबोधित

kumari ashu